उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन और 14 मार्च शुक्रवार को होली के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी विद्यालय मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय में अवकाश रहेगा। इसके साथी सभी सरकारी कार्यालय में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बैंक यूनियन की अवकाश तालिका में भी होली की दो दिन की छुट्टी है। 13 और 14 मार्च को सभी बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 31 मार्च को ईद उल फितर मनाया जाएगा। जिसको देखते हुए सोमवार को 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे बैंकों में भी छुट्टी रहेगी।
ऐसे मिलेगी 5 दिनों की छुट्टी
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखों में 5 दिन का कार्य दिवस रहता है। ऐसे में एक दिन की छुट्टी लगातार 5 दिनों की छुट्टी का आनंद देने वाला रहेगा। 13 मार्च गुरुवार और 14 मार्च शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश है। शनिवार रविवार एलआईसी में छुट्टी रहती है। बुधवार 12 मार्च की एक छुट्टी लेने से लगातार 5 दिन की छुट्टी मिलती है। इस दौरान लंबी यात्रा का टूर बनाया जा सकता है।