scriptLucknow Political News: जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी को श्रेय, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया दूध से अभिषेक | Lucknow Political News: Congress Workers Perform Milk Ritual on Rahul Gandhi's Portrait in Lucknow, Hailing His Push for Caste Census | Patrika News
यूपी न्यूज

Lucknow Political News: जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी को श्रेय, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया दूध से अभिषेक

Lucknow Congress Political News: लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया गया। पार्टी प्रवक्ता सचिन रावत ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी को सामाजिक न्याय का सूत्रधार बताया। यह आयोजन कांग्रेस की सामाजिक न्याय संबंधी नीतियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

लखनऊMay 02, 2025 / 09:40 am

Ritesh Singh

कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की तस्वीर पर दुग्धाभिषेक, प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा,"जाति आधारित जनगणना की आवाज को राष्ट्रीय मंच देने वाले पहले नेता"
play icon image

कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की तस्वीर पर दुग्धाभिषेक, प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा,”जाति आधारित जनगणना की आवाज को राष्ट्रीय मंच देने वाले पहले नेता”

Lucknow Political News Congress:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में राहुल गांधी की तस्वीर का “दुग्धाभिषेक” किया। यह आयोजन जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी की भूमिका को सम्मान देने के लिए किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने किया, जिनका कहना था कि राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय की नई परिभाषा गढ़ी है और जातिगत जनगणना को लेकर देशव्यापी बहस को जिन्दा किया है।
यह भी पढ़ें

IAS अमित कुमार घोष की यूपी कैडर में वापसी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी 

क्यों हुआ यह अभिषेक

सचिन रावत के अनुसार यह अभिषेक न तो दिखावा था और न ही कोई राजनीतिक नाटक। “यह हमारा आभार प्रकट करने का एक सांकेतिक तरीका है। राहुल गांधी ने हाशिये पर खड़े वर्गों को उनका हक दिलाने की दिशा में जो पहल की है, वह ऐतिहासिक है।” गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इस मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक पार्टी सक्रिय रही है। राहुल गांधी ने लगातार यह कहा है कि “जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।”
यह भी पढ़ें

LDA में भ्रष्टाचार पर गिरी गाज: जेई भरत पांडे सस्पेंड, ज़ोनल अफसर शशि भूषण पाठक भी जांच के घेरे में

लखनऊ प्रदेश में कार्यालय कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए

सुबह 11 बजे से कांग्रेस मुख्यालय, लखनऊ में कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए। एक बड़े फ्रेम में लगी राहुल गांधी की तस्वीर को फूलों से सजाया गया। इसके बाद विधिवत दुग्धाभिषेक किया गया, जैसे किसी देवता की मूर्ति का पूजन हो रहा हो।
  • “जाति की गिनती अब होगी पूरी, राहुल गांधी देंगे मजबूरी से मुक्ति”
  • “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी”
  • “राहुल तेरे विचारों से, न्याय मिलेगा हजारों को”

राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज

इस आयोजन को लेकर जहां कांग्रेस समर्थक इसे “नैतिक आभार प्रकट करने की अभिव्यक्ति” कह रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे दिखावा और नाटकीयता बताया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा, “यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश है। कांग्रेस खुद सत्ता में रहते हुए कभी जातिगत जनगणना की हिमायत नहीं करती थी।” समाजवादी पार्टी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन संतुलित भाषा में। प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, “हम जातिगत जनगणना के समर्थन में हैं, लेकिन इस तरह के सांकेतिक प्रदर्शन राजनीतिक लाभ के लिए किए जा रहे हैं।”
यह भी पढ़ें

व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत: ₹14 सस्ता हुआ, व्यापारियों ने ली राहत की सांस

सामाजिक संगठनों ने जताया समर्थन

लखनऊ के कई सामाजिक संगठनों ने राहुल गांधी की पहल की सराहना की है। OBC महासभा, दलित स्वाभिमान संगठन, पिछड़ा वर्ग मंच जैसे कई संगठन इस कार्यक्रम में शामिल भी हुए। उनका कहना है कि जब तक जाति आधारित डेटा सामने नहीं आएगा, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा है।
यह भी पढ़ें

 बेमौसम कहर: पूर्वांचल में आंधी-तूफान से जनहानि, सीएम योगी ने 24 घंटे में मुआवजा देने के निर्देश दिए 

क्या है जातिगत जनगणना का मुद्दा

जातिगत जनगणना की मांग नई नहीं है। पिछली बार भारत में जातिगत आंकड़े 1931 में संकलित किए गए थे। 2011 में सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) हुई थी लेकिन उसमें जाति डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया। राहुल गांधी और कांग्रेस अब यह माँग कर रहे हैं कि आगामी जनगणना में जातिगत विवरण शामिल किया जाए, जिससे नीति निर्माण में सामाजिक प्रतिनिधित्व का सही आकलन हो सके।
यह भी पढ़ें

 गुरुमंत्र दीजिए, नहीं तो आपका एकलव्य बन जाऊंगा- यूपी की गवर्नर से बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

राहुल गांधी की भूमिका

राहुल गांधी ने बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में जातिगत सर्वेक्षण की हिमायत की और उसे लागू करने में पार्टी सरकारों को निर्देशित किया। “पिछड़े वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुसार हक मिलना चाहिए,” यह राहुल का स्पष्ट स्टैंड रहा है।
यह भी पढ़ें

गंगा एक्सप्रेस वे बना वायुसेना का रनवे: राफेल, मिराज और जगुआर की धांसू लैंडिंग से दिखेगी ताकत

आम जनता की राय

लखनऊ के आम नागरिकों की भी इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। अमीनाबाद में फल बेचने वाले रमजान अली का कहना है, “अगर जाति की गिनती होगी तो सरकार को समझ आएगा कि कौन वंचित है।” वहीं हजरतगंज निवासी छात्रा आराध्या शुक्ला ने कहा, “इससे समाज में और भेदभाव बढ़ सकता है।” जातिगत जनगणना 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। कांग्रेस इसे सामाजिक न्याय की कुंजी मानती है जबकि भाजपा इससे दूरी बनाए हुए है। लेकिन इस आयोजन ने संकेत दे दिया है कि आने वाले चुनावी समर में यह मुद्दा एक बार फिर प्रमुख रहेगा।

Hindi News / UP News / Lucknow Political News: जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी को श्रेय, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया दूध से अभिषेक

ट्रेंडिंग वीडियो