शर्मा के अनुसार दीपक की रोशनी में ईश्वर का वास होता है, आरती करते वक्त दीपक जलाने से भगवान सभी दुख हर लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र में रोजाना दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है।
इसी कारण सभी शुभ कार्य और धर्मिक अनुष्ठानों में तेल या देसी घी का दीपक जलाकर ईश्वर की आराधना करने का विधान बताया गया है। इसके तहत दीपक जलाकर देवी-देवताओं की पूजा से सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं (Remedies Of Shani Rahu Ketu) । इससे घर में सकारात्मकता और सुख शांति आती है। आइये जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के दीपक के उपाय जो आपकी किस्मत चमका सकते हैं।
अनजान शत्रुओं से रक्षा के लिए दीपक का उपाय (Deepak Ka Upay)
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में अनजान डर और शत्रुओं से रक्षा के लिए दीपक का उपाय बताया गया है। इसके अनुसार व्यक्ति को हर सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
परिवार में सुख समृद्धि का उपाय (Deepak Ka Upay For Prosperity )
परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए आप हर रोज बाल गोपाल के सामने और गुरुवार को भगवान विष्णु के सामने देसी घी का दीपक जलाना चाहिए।
राहु केतु शनि प्रकोप से मिलेगी मुक्ति (Remedies Of Shani Rahu Ketu)
राहु-केतु के दोष से मुक्ति के लिए सुबह, शाम अलसी के तेल का दीपक जलाने का विधान है। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद राहु-केतु दोष से निवारण मिलेगा। इसके अलावा शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि प्रकोप से मुक्ति मिलती है।डर पर मिलेगी जीत (Deepak Ka Upay For Fear)
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार आपको अगर डर लगता है। कहीं जाने में आपका मन विचलित होता है या कोई अंजान डर हमेशा आपका पीछा करता है तो सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय से सभी डर दूर होंगे। इतना ही नहीं आपके दुश्मनों की कपट चाल भी आपकी बाल बांका नहीं कर पाएगी। भैरव की कृपा से आपके आसपास हमेशा सुरक्षा श्घेरा बना रहेगा।बढ़ेगा मान-सम्मान (Deepak Ka Upay Respect Honour)
समाज में अपनी अलग पहचान बनाने की लालसा रखने वालों को भी रोज दीपक जलाना चाहिए। मान-सम्मान और इज्जत बढ़ाने के लिए शास्त्रों में कहा गया है कि रोज सुबह सूर्य देव को जल का अर्ध्य देना चाहिए, साथ ही देसी घी का दीपक से आरती करनी चाहिए। इस उपाय से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सूर्य देव आपके रुके कार्यों को गति देंगे।