काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के साथ चढ़ावे का नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के अनुसार महाकुंभ में अब 7 से 8 करोड़ का नगद चढ़ावा चढ़ाया गया है। बता दें कि यह धनराशि न केवल मंदिर संचालन बल्कि समाज कल्याण कार्यों में भी उपयोग की जाएगी।
श्रद्धालुओं की भीड़ और चढ़ावे के सारे रिकॉर्ड अब टूट चुके है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। और महाकुंभ पलट प्रवाह के तहत श्रद्धालुओं के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। प्रतिदिन 6 से 8 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस महाकुंभ ने न केवल भक्तों की संख्या के लिहाज से इतिहास रचा है बल्कि चढ़ावे में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है।