scriptमहाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में चार द्वारों से प्रवेश, इन मार्गों से होंगे बाबा के दर्शन | Kashi Vishwanath Temple entry routes on Mahashivratri 2025 | Patrika News
वाराणसी

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में चार द्वारों से प्रवेश, इन मार्गों से होंगे बाबा के दर्शन

Kashi Vishwanath Temple Entry Routes: महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने प्रवेश और निकास के लिए विशेष व्यवस्था की है।

वाराणसीFeb 25, 2025 / 11:01 am

Sanjana Singh

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में चार द्वारों से प्रवेश

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में चार द्वारों से प्रवेश

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को भक्तों को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने धाम में चार प्रवेश द्वारों से श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुनिश्चित की है। गेट नंबर चार को छोड़कर अन्य प्रवेश द्वार – ढुंढिराज गणेश द्वार, गंगा द्वार, सरस्वती द्वार और नंदू फारिया रैम्प – से श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इन मार्गों से पहुंचेंगे बाबा तक

1. नंदू फारिया प्रवेश मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी सुविधा केंद्र-1 से जिग जैग से मंदिर के डी गेट से प्रवेश कर गर्भगृह के पश्चिम द्वार से दर्शन करते हुए पुन: डी गेट से नंदू फारिया गली होकर बाहर जाएंगे।
2. विश्वनाथ द्वार (गेट नं 04) से नागा साधुओं को दर्शन पूजन कराया जाएगा। उनकी यात्रा पूर्ण होने के बाद ही यह द्वार आम भक्तों के लिए खोला जाएगा। दर्शनार्थी बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो शंकराचार्य चौक से मंदिर परिसर के सी गेट से प्रवेश करेंगे तथा गर्भगृह के उत्तरी द्वार से झांकी दर्शन करते हुए ए गेट से वापस शंकराचार्य चौक की तरफ जाएंगे।
3. सरस्वती द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी सुविधा केंद्र-2 से चेकिंग के उपरांत जीग-जैग में प्रवेश करेंगे तथा मंदिर परिसर के ‘बी गेट’ से प्रवेश कर गर्भगृह के दक्षिणी द्वार से दर्शन कर पुन: बी गेट से बाहर शनिदेव चैनल से बाहर प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक डायवर्जन, 27 फरवरी तक लागू रहेगा मास्टर प्लान

 

4. ललिता घाट से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी रैम्प से चेकिंग के बाद बैरिकेडिंग में लगते हुए जलपान केंद्र के पास से रैंप में प्रवेश कर शंकराचार्य चौक जिग-जैग में प्रवेश कर मंदिर परिसर के पूर्वी द्वार से होते गर्भगृह के पूर्वी द्वार से झांकी दर्शन कर पुन: पूर्वी द्वार से बाहर (शंकराचार्य चौक) प्रस्थान करेंगे।
5. ढुंढिराज प्रवेश मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी चेकिंग के बाद मंदिर परिसर के डी गेट से प्रवेश कर गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से झांकी दर्शन कर पुन: डी गेट से बाहर शृंगार गौरी मार्ग से होते नंदू फारिया मार्ग से बाहर प्रस्थान करेंगे।

Hindi News / Varanasi / महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में चार द्वारों से प्रवेश, इन मार्गों से होंगे बाबा के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो