इन मार्गों से पहुंचेंगे बाबा तक
1. नंदू फारिया प्रवेश मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी सुविधा केंद्र-1 से जिग जैग से मंदिर के डी गेट से प्रवेश कर गर्भगृह के पश्चिम द्वार से दर्शन करते हुए पुन: डी गेट से नंदू फारिया गली होकर बाहर जाएंगे। 2. विश्वनाथ द्वार (गेट नं 04) से नागा साधुओं को दर्शन पूजन कराया जाएगा। उनकी यात्रा पूर्ण होने के बाद ही यह द्वार आम भक्तों के लिए खोला जाएगा। दर्शनार्थी बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो शंकराचार्य चौक से मंदिर परिसर के सी गेट से प्रवेश करेंगे तथा गर्भगृह के उत्तरी द्वार से झांकी दर्शन करते हुए ए गेट से वापस शंकराचार्य चौक की तरफ जाएंगे।
3. सरस्वती द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी सुविधा केंद्र-2 से चेकिंग के उपरांत जीग-जैग में प्रवेश करेंगे तथा मंदिर परिसर के ‘बी गेट’ से प्रवेश कर गर्भगृह के दक्षिणी द्वार से दर्शन कर पुन: बी गेट से बाहर शनिदेव चैनल से बाहर प्रस्थान करेंगे।
4. ललिता घाट से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी रैम्प से चेकिंग के बाद बैरिकेडिंग में लगते हुए जलपान केंद्र के पास से रैंप में प्रवेश कर शंकराचार्य चौक जिग-जैग में प्रवेश कर मंदिर परिसर के पूर्वी द्वार से होते गर्भगृह के पूर्वी द्वार से झांकी दर्शन कर पुन: पूर्वी द्वार से बाहर (शंकराचार्य चौक) प्रस्थान करेंगे।
5. ढुंढिराज प्रवेश मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी चेकिंग के बाद मंदिर परिसर के डी गेट से प्रवेश कर गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से झांकी दर्शन कर पुन: डी गेट से बाहर शृंगार गौरी मार्ग से होते नंदू फारिया मार्ग से बाहर प्रस्थान करेंगे।