दो दिनों तक यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में रहेंगे। 17 से 19 फरवरी के बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी में घना कोहरा नहीं दिखेगा हालांकि कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज एक
नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे
उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, अगले 24 घंटों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश
बागपत, अमरोहा, सहारनपुर, हापुड़, संभल, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, शामली, बुलंदशहर, रामपुर,
गाजियाबाद, मेरठ, बरेली और मुरादाबाद जिले और उनके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।