scriptVaranasi News: गौने आईं माता गौरा, बाबा की बारात देख लोग हुए निहाल, विश्वनाथ मंदिर पहुंची माता की डोली | Patrika News
वाराणसी

Varanasi News: गौने आईं माता गौरा, बाबा की बारात देख लोग हुए निहाल, विश्वनाथ मंदिर पहुंची माता की डोली

रंगभरी एकादशी को जब बाबा विश्वनाथ गवना करा कर जब विश्वनाथ धाम पहुंचे तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। हर हर महादेव के स्वर से पूरी काशी नगरी गूंज उठी।

वाराणसीMar 11, 2025 / 01:07 pm

Abhishek Singh

Kashi ki holi: रंगभरी एकादशी को जब बाबा विश्वनाथ गवना करा कर जब विश्वनाथ धाम पहुंचे तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। हर हर महादेव के स्वर से पूरी काशी नगरी गूंज उठी। माता की डोली बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचते ही लोग आह्लादित हो उठे। निर्धारित समय से पहले सुबह 8 बजे ही बाबा की पालकी मंदिर परिसर में पहुंचा दी गई। बाबा की पंचबादन मूर्ति और गौरा माता की मूर्ति को ढंक कर ले जाया गया था।

पूर्व महंत डॉक्टर कुलपति तिवारी के टेढ़ी नाम आवास पर सुबह 8 बजे माता और बाबा का विधिवत पूजन किया गया। 4 बजे शंकराचार्य चौक से फूलों की डोली में सजे बाबा विश्वनाथ और माता गौरा जब विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो भक्तों ने गुलाल की खूब होली खेली। माता जी और बाबा विश्वनाथ की चल मूर्ति को मंदिर प्रांगण के चारों कोनों पर पहले घुमाया गया।

शाम चार बजे इन्होंने अपने भक्तों को दर्शन दिया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में हर तरफ हर हर महादेव का स्वर ही गूंज रहा था। भक्तों ने बाबा के साथ खूब गुलाल खेला,और माता गौरा के साथ भक्तों को आशीर्वाद भी दिया।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News: गौने आईं माता गौरा, बाबा की बारात देख लोग हुए निहाल, विश्वनाथ मंदिर पहुंची माता की डोली

ट्रेंडिंग वीडियो