सीएम मोहन यादव जबरा फैन (Source_ CM Mohan yadav X)
CM Mohan Yadav: किसी फिल्म स्टार, सिंगर या खिलाड़ियों के प्रति लोगों का प्यार और जुनून इतना बढ़ जाता है कि चर्चा का विषय बन जाता हैं। वहीं किसी राजनेता के लिए ऐसी चीजें बहुत कम ही देखने या सुनने को मिलती हैं। प्रदेश में एक ऐसा शख्स है जो किसी एक्टर-एक्ट्रेस का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का जबरा फैन है।
सीएम मोहन यादव जबरा फैन सीएम मोहन यादव के प्रति प्यार और जुनून में इस जबरा फैंन ने अपने हाथ पर डॉ. मोहन यादव की तस्वीर वाला टैटू(tattoo) गुदवा लिया है। ये शख्स खुद को सीएम का बड़ा फैन और प्रशंसक बताता हैं।
कौन है ये जबरा फैन?
बता दें कि मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में रहने वाले दीपक शर्मा ने अपने हाथ पर सीएम मोहन यादव टैटू गुदवा लिया है। जानकारी के मुताबिक, दीपक खुद को सीएम मोहन यादव का बड़ा फैन और प्रशंसक बताते हैं। इसी दीवानगी के चलते उन्होंने अपने हाथ पर ये टैटू बनवाया है। दीपक का कहना है कि अब मरते दम तक सीएम का टैटू अमर रहेगा।