बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, “आएगा एक वायरस और इंसानों का हो जाएगा ऐसा हाल..”
Baba Vanga’s Prediction: बाबा वेंगा की एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है, जिसे जानकार लोगों की चिंता बढ़ सकती है। क्या है वो भविष्यवाणी? आइए जानते हैं।
बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भले ही कई सालों पहले मौत हो गई हो, लेकिन आज भी उनका नाम ज़िंदा है। इसकी वजह है उनकी डरावनी और चौंकाने वाली भविष्यवाणियाँ। बाबा वेंगा की पुरानी भविष्यवाणियाँ अक्सर ही सामने आती रहती हैं और लोगों को चौंकाने के साथ ही डरा भी देती हैं। अमेरिका में हुआ 9/11 आतंकी हमले, चीन का विकास, 2025 में म्यांमार में आया विनाशकारी भूकंप..ये बाबा वेंगा की कुछ ऐसी भविष्यवाणियाँ हैं जो सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया के खत्म होने की शुरुआत के साथ ही 3797 में धरती के खत्म होने की और 5079 तक दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी भी की है, जो डराने वाली हैं। अब बाबा वेंगा की एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है। इस भविष्यवाणी को जानकार लोगों का चिंतित होना स्वाभाविक है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2088 में धरती पर एक वायरस फैलेगा। इस वायरस के कारण इंसान तेज़ी से बूढ़े होंगे लगेंगे। इससे इंसान की उम्र तेज़ी से कम होगी और वो जल्द ही मौत के करीब पहुंच जाएंगे। हालांकि इस भविष्यवाणी में अभी 63 साल का समय बाकी है, लेकिन आज के हालातों पर गौर किया जाए, तो इससे जुड़े कई संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए हैं। मौसम और जलवायु में तेज़ी से बदलाव देखने को मिल रहा है, जैविक युद्ध के लिए प्रयोगशालाओं में वायरस बनाए जा रहे हैं। ऐसे में बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी गंभीर चिंता का विषय है।
बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है और नाम से लगता है कि वह एक पुरुष थे, लेकिन असल में वह एक महिला थी। उनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था। बाबा वेंगा का जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। जब वह 12 साल की थी, तभी उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 84 साल की उम्र में 11 अगस्त, 1996 को बाबा वेंगा की बुल्गारिया (Bulgaria) में मौत हो गई थी।