बांग्लादेश ने लगाई बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार
बांग्लादेश ने अडानी पावर से भारत में अपने 1,600 मेगावॉट के संयंत्र से आपूर्ति पूरी तरह से बहाल करने को कहा है। सर्दियों में कम मांग और भुगतान विवादों के कारण आपूर्ति आधी रह जाने के तीन महीने से ज़्यादा समय के बाद बांग्लादेश ने अडानी पावर के सामने यह गुहार लगाई है। गौरतलब है कि अडानी ने 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के साथ बिजली आपूर्ति के लिए 25 साल का अनुबंध किया था।
झारखंड के प्लांट से होती है बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई
भारत के झारखंड राज्य में बने अडानी पावर के प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति होती रही है। 800 मेगावोट क्षमता वाली दो इकाइयों वाला यह प्लांट विशेष रूप से बांग्लादेश को बिजली बेचता रहा है। अडानी पावर ने 31 अक्टूबर, 2024 को भुगतान में देरी के कारण बांग्लादेश को आपूर्ति आधी कर दी थी। इसके बाद बांग्लादेश ने अडानी को केवल आधी बिजली की आपूर्ति जारी रखने को कहा था। अब बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) ने कहा है कि वो बकाया भुगतान के लिए अडानी को 85 मिलियन डॉलर प्रति माह का भुगतान कर रहा है और अब उसने कंपनी को दूसरी इकाई से आपूर्ति फिर से शुरू करने को कहा है।