scriptPM Modi की यात्रा से भारत और अमेरिका के रिश्ते होंगे मज़बूत , इस NRI लीडर ने इंटरव्यू में कही ये बात, देखें वीडियो | \PM Modi's visit will strengthen relations between India and America, NRI leader Purnima Voria said this in an interview, watch video | Patrika News
विदेश

PM Modi की यात्रा से भारत और अमेरिका के रिश्ते होंगे मज़बूत , इस NRI लीडर ने इंटरव्यू में कही ये बात, देखें वीडियो

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के
बीच मुलाकात के मददेनजर बराक ओबामा की सलाहकार रहीं इंडो अमेरिकन कम्युनिटी लीडर पूर्णिमा वोरिया के साथ एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू देखें:

भारतFeb 13, 2025 / 06:54 pm

M I Zahir

PM Modi and Purnima Voria

PM Modi and Purnima Voria

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर (PM Modi US visit) हैं।अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के साथ बहुत मुलाक़ात अहम है। ‘हाउडी मोदी’और ‘नमस्ते ट्रंप’कार्यक्रमों की यादें ताज़ा हो रही हैं । भारत और अमेरिका के बीच मधुर रिश्तों के लिए यह दौरा अहम है। पीएम मोदी ( Pm Modi) के दौरे से प्रवासी भारतीयों ( NRI news) में खुशी की लहर। इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ने मोदी की राह में पलकें बिछा रहा है। इस यात्रा के मद्देजरयूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama ) की सलाहकार रहीं इंडो-यूएस कम्युनिटी लीडर पूर्णिमा वोरिया ( Purnima Voria) ने पत्रिका को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। वे नेशनल यूएस इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स की फाउंडर हैं। एनआरआई मामलों के पत्रकार एम आई ज़ाहिर उनसे बात कर रहे हैं ,देखें वीडियो :

हाई प्रोफाइल डॉ. पूर्णिमा वोरिया : एक नजर

डॉ. पूर्णिमा वोरिया नेशनल यूएस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की संस्थापक और सीईओ हैं। उन्हें अमेरिकी वाणिज्य सचिव गैरी लोके की ओर से अल्पसंख्यक व्यवसाय विकास एजेंसी का राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था, ताकि अमेरिका में 7.8 मिलियन अल्पसंख्यक व्यवसायों के लिए विकास और नीति-निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके, जो अमेरिका की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का श्रेय है। उन्होंने 2004-2014 तक राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के तहत अमेरिकी वाणिज्य सचिव जॉन ब्रायसन, रेबेका ब्लैंक और पेनी प्रिट्जकर के रूप में भी काम किया। वोरिया को सन 2017 में भारत के हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में इवांका ट्रंप से जुड़ने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से आमंत्रित किया गया था।

यू.एस. और भारत के बीच यात्रा करती हैं वोरिया

वे भारत-अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत कर रही हैं और विविध सांस्कृतिक आदान-प्रदान और व्यापार और निवेश के माध्यम से हमारे समुदायों को समृद्ध बना रही हैं। नेशनल यूएस इंडिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के मुख्यालय कोलोराडो में वोरिया को गवर्नर ओवेन्स और डेनवर मेयर हिकेनलूपर की एशियाई सलाहकार परिषदों में सेवा देने के लिए चुना गया था। वोरिया अक्सर यू.एस. और भारत के बीच यात्रा करती हैं, व्यवसायों को बढ़ावा देती हैं और निगमों और उद्योग व्यापार संघों के लिए परामर्श देती हैं। उन्होंने वैश्विक सीईओ व्यापार सम्मेलनों में फ्रांस के प्रधानमंत्री डॉमिनिक डी विल्लेपिन के साथ मुख्य वक्ता के रूप में चीन, इजराइल, न्यूजीलैंड और अन्य देशों की यात्रा की है। डॉ. वोरिया को संयुक्त राष्ट्र, दक्षिण कोरिया व्यापार शिखर सम्मेलन में 15,000 लोगों के साथ वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जिसमें नील बुश के साथ भारत के साथ व्यापार करने और दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर भी वक्ता के रूप में शामिल हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त वक्ता वोरिया

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त वक्ता वोरिया ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए व्यापार और निवेश पर उद्घाटन वक्ता के रूप में कार्य किया। उन्हें जलवायु परिवर्तन और इस मुद्दे पर विभिन्न देशों के रुख की भूमिका पर टिप्पणीकार के रूप में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ लंदन में दिखाया गया है। वहीं उन्होंने वॉयस ऑफ़ अमेरिका टीवी और रेडियो की वैश्विक महिला सशक्तीकरण नामक विचारोत्तेजक चर्चा में भी भाग लिया। इसके अलावा, उन्हें इंडिया टुडे पत्रिका में भी शामिल किया गया था। उन्होंने भारत के आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने में योगदान देने में अनिवासी भारतीयों की भूमिका के महत्व पर बात की, साथ ही द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इंडिया अब्रॉड, द डेनवर पोस्ट, द डेनवर बिज़नेस जर्नल और कोलोराडो टुडे टेलीविज़न शो और राजस्थान पत्रिका से भी बात की।

Hindi News / World / PM Modi की यात्रा से भारत और अमेरिका के रिश्ते होंगे मज़बूत , इस NRI लीडर ने इंटरव्यू में कही ये बात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो