कब होगी अगली मीटिंग?
इस मीटिंग में भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स – बीएसएफ (BSF) की तरफ से डीजी दलजीत सिंह चौधरी मौजूद थीं। साल में दो बार होने वाली यह मीटिंग अब जुलाई 2025 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होगी। बीएसएफ, बांग्लादेश से लगते पांच राज्यों में फैली 4096 किलोमीटर लंबी बॉर्डर की सुरक्षा करती है।
विवादित पॉइंट्स का करेगे सर्वे
दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर 150 गज के दायरे में फेंसिंग लगाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बॉर्डर पर फेंसिंग लगाए जाने के विवादित पॉइंटस पर दोनों देशों की बॉर्डर फोर्सेज संयुक्त सर्वे करवाएंगी। पहले बीजीबी की आपत्ति के बाद फेंसिंग का काम रोक दिया गया था।