लॉटरी टिकट खरीदा तो दुकानदार ने दिया गलत कूपन
अमेरिका (
United States Of America) के वर्जीनिया (Virginia) राज्य के कैरलटन (Carrollton) शहर की निवासी कैली लिंडसे (Kelly Lindsay) एक लोकल दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदने गई थी, लेकिन उस दौरान दुकानदार से गलती हो गई। कैली ने दुकानदार से एक खास स्क्रैच-ऑफ टिकट की मांग की थी, लेकिन दुकानदार से गलती हो गई और उसने कैली को मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट दे दिया।
किस्मत चमकी, जीता जैकपॉट
कैली ने दुकान की पार्किंग में जब अपने मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट को स्क्रैच किया, तो उसे अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हुआ। उसकी किस्मत चमक गई और उसने 2 मिलियन डॉलर्स का जैकपॉट जीत लिया। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 17.3 करोड़ रुपये है। पहले गलत टिकट मिलने पर कैली नाराज़ हो गई थी, लेकिन जैकपॉट जीतते ही उसकी सारी नाराज़गी दूर गई और वह ख़ुशी से झूम उठी।
कैली को कितनी राशि मिली?
कैली पास 30 सालों तक वार्षिक भुगतान में पूरे 2 मिलियन डॉलर्स की इनामी राशि लेने या फिर टैक्स से पहले एक साथ ही 12,50,000 डॉलर्स लेने का ऑप्शन था। उसने दूसरा ऑप्शन चुना और एक साथ ही इनामी राशि ली, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 10.8 करोड़ रुपये है।