scriptशिरी बिबास का गलत शव देने पर छिड़ा विवाद, नेतन्याहू ने हमास पर लगाया सीज़फायर उल्लंघन का आरोप | Benjamin Netanyahu accuses Hamas of violating Gaza ceasefire deal by failing to return body of Shiri Bibas | Patrika News
विदेश

शिरी बिबास का गलत शव देने पर छिड़ा विवाद, नेतन्याहू ने हमास पर लगाया सीज़फायर उल्लंघन का आरोप

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर सीज़फायर उल्लंघन का आरोप लगाया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

भारतFeb 21, 2025 / 04:37 pm

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu accuses Hamas of violating ceasefire deal by failing to return body of Shiri Bibas

Benjamin Netanyahu accuses Hamas of violating ceasefire deal by failing to return body of Shiri Bibas

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध-विराम के तहत चल रहे सीज़फायर (Ceasefire) समझौते में एक बार फिर अड़चन आ गई। दरअसल 19 जनवरी, 2025 को दोनों पक्षों के बीच युद्ध-विराम लागू हुआ, जिसके तहत इज़रायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को आज़ाद करने पर सहमति जताई, तो हमास ने इज़रायल से अगवा किए बंधकों को। ऐसा किया भी जा रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले हमास ने इज़रायल पर ग़ाज़ावासियों पर हमला करने और सीज़फायर उल्लंघन का आरोप लगाया। हमास ने बंधकों की रिहाई पर रोक लगाने का फैसला भी लिया था, लेकिन फिर दोनों पक्षों में सीज़फायर समझौते का पालन करने की सहमति बन गई। लेकिन इस बार इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास पर सीज़फायर उल्लंघन का आरोप लगाया है।

शिरी बिबास का गलत शव देने पर छिड़ा विवाद

गुरुवार को हमास ने 4 इज़रायली बंधकों के शव इज़रायल को सौंपे। इनमें शिरी बिबास (Shiri Bibas), उनके 2 बच्चे एरियल बिबास (Ariel Bibas) और केफिर बिबास (Kfir Bibas) और ओडेड लाइफशिट्ज (Oded Lifshitz) नाम के बंधकों के शव थे। हालांकि अब शिरी के शव पर विवाद छिड़ गया है, क्योंकि नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने शिरी का नहीं, बल्कि गाज़ा की किसी महिला का शव उन्हें सौंपा है।

शिरी का शव वापस लाएंगे

नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वह शिरी का शव वापस इज़रायल लाएंगे और इसके लिए उन्होंने दृढ़ संकल्प भी कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिरी को अन्य बंधकों के साथ ही 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) की शुरुआत में ही बंधक बना लिया गया था। गाज़ा (Gaza) में युद्ध के दौरान ही शिरी और उसके बच्चों की मौत हो गई थी।


यह भी पढ़ें

इज़रायल में बैक-टू-बैक तीन बसों में बम धमाके, मचा हड़कंप



हमास की प्रतिक्रिया आई सामने

इस मामले पर अब हमास की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। हमास के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात की संभावना है कि शिरी का शव गलती से उन अन्य लोगों के साथ मिल गया हो जो गाज़ा मारे गए थे और मलबे के नीचे उनके शव दब गए थे।

यह भी पढ़ें

ट्रंप सरकार को एक महीना हुआ पूरा, इस दौरान लिए गए ये बड़े फैसले..

Hindi News / World / शिरी बिबास का गलत शव देने पर छिड़ा विवाद, नेतन्याहू ने हमास पर लगाया सीज़फायर उल्लंघन का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो