scriptमाल्टा में पहली बार मनाया जाएगा Rajasthan Diwas, मिस वर्ल्ड व मिस यूनिवर्स सहित कई ग्लोबल सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी | Celebrating 60 Years of India-Malta Diplomatic Relations First Time Rajasthan Day to be Celebrated in Malta | Patrika News
विदेश

माल्टा में पहली बार मनाया जाएगा Rajasthan Diwas, मिस वर्ल्ड व मिस यूनिवर्स सहित कई ग्लोबल सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी

India-Malta Diplomatic Relations: भारत और माल्टा के बीच कूटनीतिक रिश्ते इस साल 2025 में 60 साल पूरे कर रहे हैं। यह रिश्ते 1965 में शुरू हुए थे, जब भारत और माल्टा ने आधिकारिक रूप से कूटनीतिक संबंध स्थापित किए थे।

भारतMar 26, 2025 / 02:10 pm

M I Zahir

Miss Martin Cutzar

Miss Martin Cutzar

Rajasthan Diwas:भारत और माल्टा के रिश्तों के 60 साल पूरे (India-Malta Diplomatic Relations) होने की खुशी में यूरोप के माल्टा में भारतीय दूतावास व राजस्थानी समुदाय के संयुक्त तत्वावधान में इस बार मार्च 30 को माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) मनाया जाएगा। यह आयोजन माल्टा की राजधानी यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट वैलेटा में सजेगा। यूरोप के माल्टा में रह रहीं राजस्थान मूल की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर धोली मीणा (Dholi Meena ) ने सीधे माल्टा से patrika.com को बताया कि कार्यक्रम में इस साल भारत में मई में हैदराबाद में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में माल्टा का प्रतिनिधित्व करने वाली मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर(Miss Martin Cutzar) खास मेहमान होंगी। मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया (Beatrick Nzoya), हॉलीवुड मूवीज़ के एक्टर डेविड टच्ची (Davide Tucci) जैसे सितारे भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राजस्थानी व भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल होंगे

उन्होंने बताया कि मिलकर इस साल माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस समारोह मनाएंगे। खास बात यह है कि कार्यक्रम में माल्टा एवं कई अन्य देशों के गणमान्य लोग शामिल होंगे। भारी संख्या में राजस्थानी व भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल होंगे। ध्यान रहे कि वे माल्टा में रहकर राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जाने जानी वाली राजस्थान के दौसा जिले से ताल्लुक रखती हैं।

बीस से अधिक महिलाओं की टीम राजस्थानी नृत्य पेश करेगी

मीणा ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने करीब 20 से भी अधिक महिलाओं की टीम बनाकर उन्हें राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देने के लिए तैयार किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ मेहमानों को राजस्थानी पारंपरिक पकवान दाल, बाटी व चूरमा खिलाने की व्यवस्था भी की है।

10 मार्च 2025 को भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के साठ साल पूरे हुए

उन्होंने बताया कि इस दौरान मेहंदी की स्टाल, राजस्थानी कपड़ों की प्रदर्शनी व राजस्थानी संस्कृति के साथ यूरोपियन लोगों के फोटो लेने के लिए फोटो बूथ भी बनाया है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम भारत व माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के उत्सव का हिस्सा है और 10 मार्च 2025 को भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के साठ साल पूरे हुए हैं। इन 60 वर्षों में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और साझेदारी बढ़ी है, जिनमें व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और विज्ञान शामिल हैं। माल्टा ने भारत के साथ अपने रिश्तों को हमेशा महत्व दिया है और दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ताएं होती रही हैं।

राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है

ध्यान रहे कि भारत के राजस्थान का स्थापना दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन राजस्थान के गठन की याद में मनाया किया जाता है, जो 30 मार्च 1949 को हुआ था। इस दिन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, प्रदर्शनियां और उत्सव आयोजित किए जाते हैं, जो राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और इतिहास को दर्शाते हैं। यह राज्य के लोगों के लिए गर्व और एकता का प्रतीक है।

कौन हैं मिस बीट्रिक नजोया

मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया एक प्रसिद्ध मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं। उन्होंने मिस यूनिवर्स माल्टा 2022 का खिताब जीता था। बीट्रिक का जन्म माल्टा में हुआ था, और वह अपनी शिक्षा और मॉडलिंग के लिए जानी जाती हैं।

कौन ​हैं मिस मार्टिन कटाजर

मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर एक उभरती हुई और प्रतिभाशाली सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं। उन्होंने मिस वर्ल्ड माल्टा 2021 का खिताब जीता था। मार्टिन कटाजर का जन्म माल्टा में हुआ था, और वह एक मॉडल, सौंदर्य प्रतियोगिता की प्रतिभागी और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती हैं।

कौन हैं डेविड टुच्ची

डेविड टुच्ची एक हॉलीवुड अभिनेता हैं, जो अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। वह मुख्य रूप से फिल्मों और टेलीविजन शो में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं। डेविड ने कई प्रमुख हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है और उन्होंने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत छोटे पर्दे से की, लेकिन जल्द ही वह बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। उनके अभिनय की विविधता उन्हें विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में ढालने में मदद करती है, चाहे वह एक गंभीर भूमिका हो या फिर एक हल्की-फुल्की कॉमेडी भूमिका। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में “द गिफ्ट” (2015), “गोर्स” (2019) और “स्टोन काउंटी” जैसी फिल्में शामिल हैं।

माल्टा में भारतीयों की संख्या

माल्टा में भारतीय समुदाय की आबादी 2023 में लगभग 7,000 थी, जो माल्टा की कुल आबादी का लगभग 0.5% है। भारतीय प्रवासी माल्टा में मुख्य रूप से व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा, और आईटी के क्षेत्रों में काम करते हैं। इसके अलावा, माल्टा में भारतीय मूल के लोग सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में भी सक्रिय रहते हैं, और वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को यहां के समाज में प्रस्तुत करते हैं। माल्टा के भारतीय समुदाय ने इस द्वीपीय देश में अपने सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने के लिए कई आयोजनों और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया है।

Hindi News / World / माल्टा में पहली बार मनाया जाएगा Rajasthan Diwas, मिस वर्ल्ड व मिस यूनिवर्स सहित कई ग्लोबल सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो