scriptकनाडा और मैक्सिको तो बहाना, चीन ही ट्रंप का असल निशाना | China is real target of Donald Trump in US tariff war | Patrika News
विदेश

कनाडा और मैक्सिको तो बहाना, चीन ही ट्रंप का असल निशाना

US Tariff War: अमेरिका ने एक तरफ कनाडा और मैक्सिको पर लगाए टैरिफ पर एक महीने की रोक लगा दी है, तो वहीं चीन पर टैरिफ लागू कर दिया है। ऐसे में मन में आना स्वाभाविक है कि अमेरिका ने दो देशों को छोड़कर एक ही देश पर टैरिफ क्यों लगाया? आइए जानते हैं।

भारतFeb 04, 2025 / 02:57 pm

Tanay Mishra

Donald Trump and Xi Jinping

Donald Trump and Xi Jinping

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) के तहत चीन (China), कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप के इस फैसले के तहत अमेरिका की तरफ से मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ और चीन से आयात पर 10% टैरिफ लागू करने का फैसला लिया गया। हालांकि ट्रंप ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) और कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से बात की और बॉर्डर सिक्योरिटी पर पर नई प्रतिबद्धताओं के चलते दोनों देशों पर लगाए गए टैरिफ पर एक महीने की रोक लगा दी है। हालांकि चीन को इसका फायदा नहीं हुआ और आज से चीन पर टैरिफ लागू हो गया है। इससे मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या कनाडा और मैक्सिको सिर्फ बहाना हैं और चीन ही ट्रंप का असल निशाना है?

चीन ने भी किया पलटवार

अमेरिका के टैरिफ वॉर के खिलाफ चीन ने भी पलटवार कर दिया है। चीन ने आज ही गूगल (Google) में एंटी-ट्रस्ट जांच की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिकी कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस पर 15% और अमेरिकी कच्चे तेल, कृषि उपकरण, बड़े-विस्थापन वाहनों और पिकअप ट्रकों पर 10% टैरिफ लागू कर दिया है।

अमेरिका से ‘मेड इन चीन’ उत्पादों को कम करने की योजना

अमेरिका का चीन पर टैरिफ लागू करना मन में सवाल पैदा करता है कि आखिर मैक्सिको और कनाडा को राहत देने वाले ट्रंप ने चीन को राहत क्यों नहीं दी? दरअसल ग्लोबल मार्केट में चीन की मज़बूत पकड़ है। अपने सस्ते माल को चीन दुनियाभर के मार्केट में बेचता है और इसमें अमेरिकी मार्केट भी शामिल है। ऐसे में ट्रंप अमेरिका से ‘मेड इन चीन’ उत्पादों को कम करना चाहते हैं। ट्रंप चाहते हैं कि देश के मार्केट में चीन का सामान बेहद कम हो जाए और इस वजह से ही ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने एक महीने के लिए कनाडा-मैक्सिको पर लागू टैरिफ पर लगाई रोक, चीन को नहीं मिली राहत तो ‘ड्रैगन’ ने किया पलटवार



पनामा नहर से चीन का प्रभाव कम करना

पनामा नहर (Panama Canal) में चीन का काफी प्रभाव है, जिसका जिक्र ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी किया था। ऐसे में चीन पर टैरिफ लगाने का एक बड़ा फैसला पनामा नहर से चीन का प्रभाव कम करना भी है। ट्रंप के दबाव के बीच पनामा ने भी चीन को झटका देते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की महत्वाकांक्षी योजना बेल्ट एंड रोड (BRI) को रिन्यू नहीं करने पर सहमति जता दी।

फेंटानिल की सप्लाई पर रोक

फेंटानिल (Fentanyl) एक खतरनाक ड्रग है और अमेरिका में फेंटानिल पर बैन लगा हुआ है। हालांकि फिर भी अमेरिका में यह खतरनाक ड्रग धड़ल्ले से बिकता है। अमेरिका में हर साल कई लोग फेंटानिल की वजह से मर जाते हैं। ट्रंप का मानना है कि यह ड्रग चीन की वजह से अमेरिका में आता है, जिसे कनाडा और मैक्सिको के ज़रिए अमेरिका में सप्लाई किया जाता है। ऐसे में टैरिफ के ज़रिए ट्रंप, अमेरिका में फेंटानिल की सप्लाई पर भी रोक लगाना चाहते हैं।

Hindi News / World / कनाडा और मैक्सिको तो बहाना, चीन ही ट्रंप का असल निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो