सात दुर्लभ पृथ्वी तत्वों पर निर्यात नियंत्रण भी लागू किया
चीन का यह फैसला अमेरिका की ओर से चीनी उत्पादों पर नए शुल्क लगाने के बाद आया है। चीन ने अपने वाणिज्य मंत्रालय के जरिये सात दुर्लभ पृथ्वी तत्वों पर निर्यात नियंत्रण भी लागू किया है, जिनमें गैडोलीनियम और यट्रियम शामिल हैं। गौरतलब है कि गैडोलीनियम चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग में इस्तेमाल होता है और यट्रियम उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होता है।
ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत का सख्त शुल्क लगाया था
चीन ने कहा कि वह इस टैरिफ विवाद को लेकर विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भी मुकदमा दायर करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनिया भर से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क और प्रमुख व्यापारिक भागीदारों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। ट्रंप ने विशेष रूप से चीन पर 34 प्रतिशत का सख्त शुल्क लगाया था, जो वैश्विक व्यापार युद्ध को और बढ़ावा देने की ओर इशारा करता है।