scriptPakistan Train Hijack: सेना ने ट्रेन हाइजेक के 155 बंधक मुक्त कराए, 27 हमलावरों को मार गिराया | Deadly Clash Between Pakistani Forces and Baloch Militants Following Train Attack | Patrika News
विदेश

Pakistan Train Hijack: सेना ने ट्रेन हाइजेक के 155 बंधक मुक्त कराए, 27 हमलावरों को मार गिराया

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा किया, जिसमें 500 से अधिक यात्री सवार थे। सेना ने 155 बंधकों को मुक्त कराया और 27 हमलावरों को मार गिराया।

भारतMar 12, 2025 / 05:10 pm

M I Zahir

Pakistan train siege

Pakistan train siege

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान ( Balochistan) क्षेत्र में मंगलवार को सशस्त्र विद्रोहियों ने 500 से अधिक यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस ( Jaffar Express) ट्रेन को अगवा करने के बाद (Pakistan Train Hijack) पाकिस्तान सेना ने कम से कम 155 बंधकों (hostage)को मुक्त करा लिया है। इनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। इन यात्रियों को पास के माच शहर में स्थित अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

यह रेल मार्ग एक महीने के बाद फिर से खोला गया था

यह घटना तब घटी जब ट्रेन को एक सुरंग में सशस्त्र हमलावरों ने रोक लिया था, जो कि क्वेटा से पेशावर जाने वाले मार्ग पर स्थित है। यह रेल मार्ग एक महीने के बाद फिर से खोला गया था। इस दौरान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों और पाकिस्तानी सेना के बीच रात भर मुठभेड़ चलती रही, जिसमें कम से कम 27 विद्रोही मारे गए थे।

बीएलए ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है

बीएलए ने दावा किया कि उसने ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया है और 180 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया, जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी सैनिक थे। बीएलए ने पाकिस्तान सरकार से सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और “जबरन गायब किए गए” लोगों को रिहा करने की मांग करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ध्यान रहे कि जाफर एक्सप्रेस में के ये यात्री पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रहे थे, जब उस पर गोलीबारी की गई और वह अगवा कर ली गई।

कई सैनिकों के मारे जाने की खबर

बहरहाल विद्रोहियों ने बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया था और कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले को गंभीरता से लिया है, और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना लगातार कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / World / Pakistan Train Hijack: सेना ने ट्रेन हाइजेक के 155 बंधक मुक्त कराए, 27 हमलावरों को मार गिराया

ट्रेंडिंग वीडियो