scriptट्रंप सरकार को एक महीना हुआ पूरा, इस दौरान लिए गए ये बड़े फैसले.. | Donald Trump completes one month as US President, see all big decisions he has taken in this period | Patrika News
विदेश

ट्रंप सरकार को एक महीना हुआ पूरा, इस दौरान लिए गए ये बड़े फैसले..

Trump Government’s First Month: डोनाल्ड ट्रंप की सरकार को एक महीना पूरा हो गया है। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे बड़े फैसले लिए, जिनका कई देशों पर असर पड़ा। आइए उन पर नज़र डालते हैं।

भारतFeb 21, 2025 / 12:36 pm

Tanay Mishra

Donald Trump

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिका (United States Of America) का राष्ट्रपति बने हुए एक महीना पूरा हो गया है। 20 जनवरी, 2025 को ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते हुए व्हाइट हाउस (White House) में वापसी की थी। राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप पूरी तरह से एक्टिव हैं। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद ही साफ कर दिया था कि वह राष्ट्रपति बनते ही एक्शन मोड में आ जाएंगे और ऐसा हो भी रहा है। ट्रंप न तो बड़े फैसले लेने से पीछे हट रहे हैं और न ही बड़े मुद्दों पर अपने बयान देने से।

एक महीने में ट्रंप के लिए गए बड़े फैसले

ट्रंप सरकार को एक महीना पूरा हो गया है और इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए ट्रंप के इन फैसलों पर नज़र डालते हैं।

बाइडन के 78 फैसलों को बदला

ट्रंप ने शपथ लेने के कुछ देर में ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के 78 फैसलों को बदलने का आदेश दिया। इससे बाइडन प्रशासन द्वारा लिए गए 78 बड़े फैसले रद्द हो गए।

जन्मजात नागरिकता कानून खत्म करने का आदेश

ट्रंप ने ने उन लोगों के बच्चों को जन्मजात नागरिकता देने पर रोक लगाने का आदेश दिया है जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं या फिर अस्थायी वीज़ा पर रह रहे हैं। हालांकि ट्रंप के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई है।

H-1B वीज़ा रहेगा जारी

ट्रंप ने H-1B वीज़ा को जारी रखने का आदेश दिया है। इससे अमेरिका में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों समेत अन्य देशों के लोगों को काफी फायदा होगा।

विदेशी आर्थिक सहायता पर लगाई रोक

ट्रंप ने इज़रायल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर अन्य सभी विदेशी आर्थिक सहायता पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है। इससे कई देशों और संस्थाओं को झटका लगा है।

अमेरिका में होंगे सिर्फ 2 जेंडर

ट्रंप ने आदेश दिया है कि अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर को ही मान्यता दी जाएगी। मेल (पुरुष) और फीमेल (महिला)। अमेरिका में अब ट्रांसजेंडर लोगों को मान्यता नहीं दी जाएगी।

चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगाया टैरिफ

ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि कनाडा और मैक्सिको पर घोषित 25% टैरिफ पर फिलहाल 30 दिन की रोक लगी हुई है, लेकिन चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लागू कर दिया गया है।

रिफ्यूजी रिसेटलमेंट प्रोग्राम किया बंद

ट्रंप ने अमेरिका के रिफ्यूजी रिसेटलमेंट प्रोग्राम को भी बंद कर दिया है। इसके तहत कई देशों से अमेरिका में शरण पर आने की इच्छा रखने वाले शरणार्थी, जिन्हें पहले इसकी अनुमति भी मिल गई थी, अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।

गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर रखा गल्फ ऑफ अमेरिका

ट्रंप ने गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रख दिया। हालांकि इस बदलाव को सिर्फ अमेरिका में ही मान्यता मिली है।


लैकेन रिले एक्ट पर किया साइन

ट्रंप ने लैकेन रिले एक्ट पर साइन कर दिया है। इस कानून से अमेरिका में संबंधित अधिकारी अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट कर सकेंगे, खास तौर पर अपराधों में लिप्त अवैध अप्रवासी।

अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करना किया शुरू

ट्रंप ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों को बेड़ियों और हथकड़ियों में जकड़कर सेना के विमान से वापस भेजा जा रहा है।


स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ

ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ का ऐलान कर दिया है, जिससे अमेरिका में इन दोनों धातुओं के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।

रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान

ट्रंप ने सभी देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब है जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।

फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट किया रद्द

ट्रंप ने फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट को भी रद्द कर दिया है। यह विदेशों के लिए भ्रष्टाचार विरोधी कानून था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर लगाया बैन

ट्रंप ने अमेरिका में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर बैन लगा दिया है।


यह भी पढ़ें

इज़रायल में बैक-टू-बैक तीन बसों में बम धमाके, मचा हड़कंप





Hindi News / World / ट्रंप सरकार को एक महीना हुआ पूरा, इस दौरान लिए गए ये बड़े फैसले..

ट्रेंडिंग वीडियो