अमेरिका भारत को पैसे क्यों दे रहा है- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क (Elon Musk) के DOGE विभाग के फंडिंग रद्द करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि भारत हमारे मामले में दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। अमेरिका शायद ही वहां पहुंच पाए क्योंकि भारत का टैरिफ बहुत ज्यादा है। ट्रंप ने कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन अमेरिका भारत को वोटर टर्नआउट के लिए पैसा क्यों दे रहा है?
DOGE ने रद्द की थी भारत को 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग
तीन दिन पहले 16 फरवरी को एलन मस्क की जिम्मेदारी वाले अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE के भारत, बांग्लादेश समेत कई देशों की फंडिंग (DOGE Cut Funding to Other Country including India Bangladesh) रद्द कर दी थी। इसमें भारत की 21 मिलियन डॉलर की वोटर टर्नआउट फंडिंग शामिल थी जिसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुरू की थी। एलन मस्क के विभाग ने ऐलान किया था कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसों से इन देशों में ये सब खर्च किया जा रहा है, जिसे रद्द कर दिया गया है। अमेरिका के इस फैसले पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया भी दी थी। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि ये साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA ने विरोधी ताकतों को भारत के संस्थानों में घुसपैठ करने में सक्षम बनाया है जो हर बात पर भारत को कमजोर करने की कोशिश करते हैं।
कांग्रेस ने क्या कहा?
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया या चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह का विदेशी दखल गलत है। ये सही नहीं है कांग्रेस इसका विरोध करती है इस मामले की जांच होनी चाहिए।