उत्तर भारत में भी महसूस किए झटके
वहीं उत्तर भारत में भी
भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। लेकिन इसके झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी हल्के रूप में महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं। बता दें कि इससे पहले 17 फरवरी को भी राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय लोग घरों से बाहर तक निकल आए थे।
घरों से बाहर निकले लोग
वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और घरों से बाहर निकल गए। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मध्यम तीव्रता का भूकंप था, लेकिन इससे भविष्य में किसी बड़ी हलचल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
28 फरवरी को भी आया था भूकंप
बता दें कि 28 फरवरी को नेपाल में सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका असर बिहार में भी महसूस किया गया था। इसके अलावा उसी दिन पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। म्यांमार में आया था 7.7 तीव्रता का भूकंप
म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 3,000 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 5,000 लोग घायल हुए हैं। वहीं देशभर में 370 से ज्यादा लोग लापता हैं। इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सड़कें फट गईं, इमारतें ढह गईं और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए।