scriptEid से पहले रमजान की खुशियाँ बदली मातम में, IED धमाके में पाकिस्तान में 3 लोगों की मौत और 21 घायल | Eid happiness during Ramadan ruined as IED blast in Pakistan killed 3 people and injured 21 | Patrika News
विदेश

Eid से पहले रमजान की खुशियाँ बदली मातम में, IED धमाके में पाकिस्तान में 3 लोगों की मौत और 21 घायल

Blast In Pakistan: पाकिस्तान में ईद से कुछ दिन पहले ही हुए एक धमाके ने लोगों की रमजान की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई।

भारतMar 28, 2025 / 10:19 am

Tanay Mishra

Bomb blast in Pakistan

Bomb blast in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में बम धमाका (Bomb Blast) होना काफी सामान्य बात है। आए दिन ही पाकिस्तान में कहीं न कहीं बम धमाकों के मामले देखने को मिलते हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद इतना ज़्यादा बढ़ चुका है कि अब स्थिति काबू से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान आतंकवाद के दलदल में धंस चुका है। सिर्फ आतंकी ही नहीं, बल्कि अन्य अपराधी और संगठन भी पाकिस्तान में काफी सक्रिय हैं और इस वजह से पाकिस्तान में हालात काफी बदतर हैं। बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत की राजधानी क्वेटा (Quetta) में गुरुवार को डबल रोड पर बरेच मार्केट इलाके में पुलिस की मोटरसाइकिल के पास IED धमाका हुआ, जिससे हाहाकार मच गया। गौरतलब है कि यह बम धमाका ईद (Eid) से कुछ दिन पहले ही हुआ, जिससे रमजान (Ramadan) की खुशियाँ मातम में बदल गई।

3 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा शहर में हुए इस IED धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। लोकल पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। इस धमाके की वजह से आसपास के कई व्हीकल्स को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने कई फैसलों से लिया यू-टर्न, क्या डर गए अमेरिकी राष्ट्रपति?



21 लोग घायल

इस IED धमाके में क्वेटा में 21 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

मामले की जांच शुरू

इस IED धमाके के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया। अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी भी नहीं ली है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों का मानना है कि इस धमाके के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ हो सकता है।

यह भी पढ़ें

भारत के पड़ोसी देश में फिर तख्तापलट की अटकलें, आगे क्या मोड़ ले सकती है बांग्लादेश की राजनीति?



पाकिस्तानी पीएम ने की धमाके की निंदा

पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने क्वेटा में हुए इस धमाके की निंदा की है। शरीफ ने एक बयान जारी करते हुए मरने वालों के प्रति दुख व्यक्त किया और मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए प्रार्थना की। शरीफ ने यह आदेश भी दिया कि अधिकारी इस हमले की तुरंत जांच करें और ज़िम्मेदार लोगों की पहचान करके उन्हें सज़ा दिलाएं। शरीफ ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान में नफरत फैलाने वाले तत्व बलूचिस्तान में विकास के दुश्मन हैं और वह उन्हें इन मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें

हमास के खिलाफ हुए फिलिस्तीनी, आतंकी संगठन के विरोध में गाज़ा में सड़कों पर उतरे लोग



Hindi News / World / Eid से पहले रमजान की खुशियाँ बदली मातम में, IED धमाके में पाकिस्तान में 3 लोगों की मौत और 21 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो