44 लोगों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार इज़रायली सेना ने शनिवार से गाज़ा में हमले बढ़ा दिए। इज़रायली सेना के मुताबिक उन्होंने हमास के आतंकियों को निशाना बनाते हुए ये हमले किए। सोमवार को किए गए हमलों में 44 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी गाज़ा में सिविल डिफेंस एजेंसी ने दी। मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, जिनके शव बचावकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाए। स्कूल, घर, पेट्रोल पंप और शरणार्थी शिविर पर हुए हमले
सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि इज़रायली सेना ने गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर हमले किए। लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर किए गए हमले में 8 लोग मारे गए। वहीं एक घर पर हुए हमले में 12 लोग मारे गए। एक शरणार्थी शिविर के पास एक पेट्रोल पंप पर हुए हमले में 15 लोग मारे गए और एक शरणार्थी शिविर में घर पर हुए हमले में 9 लोग मारे गए।