“शनिवार तक बंधकों को रिहा करो”
नेतन्याहू ने मंगलवार को इस विषय पर हाई-लेवल मीटिंग की, जिसके बाद उन्होंने हमास को चेतावनी दे दी है। नेतन्याहू ने हमास से शनिवार दोपहर तक बंधकों को रिहा करने के लिए कहा है। सीज़फायर समझौते के तहत बंधकों के अगले बैच की रिहाई इसी शनिवार को ही होनी थी। इससे पहले अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी हमास को चेतावनी दे चुके हैं कि शनिवार तक सभी बंधक रिहा नहीं हुए, तो हमास को इसका अंजाम भुगतना होगा।
“अगर बात नहीं मानी तो सीज़फायर खत्म और फिर से युद्ध शुरू”
नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि अगर शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो इज़रायल सीज़फायर समझौते को खत्म कर देगा। ऐसे में इज़रायल-हमास युद्ध (
Israel-Hamas War) फिर से शुरू हो जाएगा। नेतन्याहू ने इज़रायली सेना को भी अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है।