scriptJio Coin Vs. Bitcoin: जियो कॉइन हो सकता है भारत का बिटकॉइन को जवाब! | Jio Coin could be Indian answer from Mukesh Ambani to foreign cryptocurrency Bitcoin | Patrika News
विदेश

Jio Coin Vs. Bitcoin: जियो कॉइन हो सकता है भारत का बिटकॉइन को जवाब!

Could Jio Coin Be Indian Answer To Bitcoin?: दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी तेज़ी से पॉपुलर हो रही है। बिटकॉइन की कीमत तेज़ी से बढ़ने के बाद लोगों में क्रिप्टोकरेंसी के लिए इंट्रेस्ट बढ़ा। इसी बीच अब मार्केट में जियो कॉइन की एंट्री हो गई है।

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 05:29 pm

Tanay Mishra

Jio Coin Vs. Bitcoin

Jio Coin Vs. Bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) आज के दौर में दुनियाभर में तेज़ी से पॉपुलर हो रही है। क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है, जिसका इस्तेमाल लोग पेमेंट के लिए भी करते हैं। कई लोग क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट भी करते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, तो सभी के मन में बिटकॉइ (Bitcoin) न का नाम ही आता है। बिटकॉइन की लेटेस्ट कीमत पर गौर किया जाए, तो एक बिटकॉइन की कीमत आज करीब 90 लाख रुपये है। बिटकॉइन की वजह से दुनियाभर में लोगों का क्रिप्टोकरेंसी के लिए क्रेज़ भी बढ़ गया। ऐसे में अब जियो कॉइन (Jio Coin) की भी मार्केट में एंट्री हो गई है।

मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया जियो कॉइन लॉन्च

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने पॉलीगॉन लैब्स (Polygon Labs) के साथ मिलकर जियो कॉइन लॉन्च कर दिया है। जियो कॉइन के लॉन्च के ज़रिए पहली बार एक भारतीय कंपनी ने वेबथ्री (Web3) और ब्लॉकचेन (Blockchain) यूनिवर्स में एंट्री ली है।


यह भी पढ़ें

दुनिया की ऐसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण नहीं करता काम! कुर्सी को दीवार पर रखकर बैठते हैं लोग



जियो कॉइन नहीं है क्रिप्टोकरेंसी

जियो कॉइन के लॉन्च के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जियो कॉइन क्रिप्टोकरेंसी नहीं, बल्कि ब्लॉकचेन बेस्ड डिजिटल टोकन (Digital Token) है। ब्लॉकचेन एक ऐसी प्रणाली है जिसमें लेन-देन का रिकॉर्ड, विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी में किए गए लेन-देन का, उन कंप्यूटरों पर बनाए रखा जाता है जो पीयर-टू-पीयर नेटवर्क से जुड़े होते हैं। क्रिप्टोकरेंसी भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ही काम करती है। ऐसे में जियो कॉइन के बारे में यह जानना ज़रूरी है कि फिलहाल इसका टोकन ट्रांसफरेबल या रिडीमेबल नहीं है। ऐसे में इसे खरीदने वाले ना तो इसे किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं और ना ही इसे बाज़ार में बेच सकते हैं। इसे रिवॉर्ड पॉइंट्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

कितनी है जियो कॉइन की कीमत?

जियो कॉइन की आधिकारिक वैल्यू अभी सामने नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इसके एक टोकन की कीमत 43 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की वीज़ा पॉलिसी का भारतीय छात्रों पर असर, पार्ट टाइम जॉब्स छोड़ने को हुए मजबूर



क्या जियो कॉइन हो सकता है बिटकॉइन को भारत का जवाब?

फिलहाल जियो कॉइन क्रिप्टोकरेंसी नहीं है, लेकिन अगर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो आने वाले समय में इसे क्रिप्टोकरेंसी की तरह इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। हालांकि ऐसा होने पर भी यह बिटकॉइन की तुलना में काफी कम वैल्यू वाला क्रिप्टो होगा, लेकिन अगर भारत में इसका इस्तेमाल और इसमें इन्वेस्टमेंट बढ़ता है, तो अगले कुछ सालों में जियो कॉइन भारत की तरफ से विदेशी बिटकॉइन के लिए एक जवाब हो सकता है, जिससे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जियो कॉइन धूम मचा सकता है।

यह भी पढ़ें

शेख हसीना को लेकर भारत से ‘दो-दो हाथ’ करने को बांग्लादेश तैयार



Hindi News / World / Jio Coin Vs. Bitcoin: जियो कॉइन हो सकता है भारत का बिटकॉइन को जवाब!

ट्रेंडिंग वीडियो