बच्चे की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी हथिनी
सोशल मीडिया पर @GarufaCapitan अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। हालांकि यह वीडियो नया नहीं है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा हाथी पानी से भरे गड्ढे में जाता है। उसकी माँ हथिनी से गड्ढे के बाहर खड़ी होती है। छोटा हाथी पानी पीने के लिए गड्ढे में उतरता है, पर उसे इस बात का पता नहीं होता है कि उस गड्ढे में पहले से ही एक मगरमच्छ घात लगाए बैठा हुआ था। जैसे ही छोटा हाथी अपनी माँ हथिनी के साथ गड्ढे में पानी पीने के लिए उतरता है, मगरमच्छ हमला कर देता है। लेकिन अपने बच्चे की जान बचाने के लिए हथिनी अपनी सूंड से मगरमच्छ पर हमला करती है। इसके बाद वो गड्ढे में उतर जाती है और अपने भारी भरकम पैर से मगरमच्छ पर हमला कर देती है। हथिनी के हमले से मगरमच्छ भाग खड़ा होता है और छोटे हाथी की जान बच जाती है।
मौत के मुंह से खींच लाई माँ की ममता
जब मगरमच्छ ने छोटे हाथी पर हमला किया, तो एक बार लगता है कि उसकी जान बचना मुश्किल है। लेकिन हथिनी ने उसकी जान बचाने के लिए मगरमच्छ से पंगा ले लिया और माँ की ममता अपने बच्चे को मौत के मुंह से खींच लाई।