एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
फिलीपींस में मिसामिस ओरिएंटल प्रांत के इनिटाओ शहर में शुक्रवार को मोटरसाइकिल और डिलीवरी ट्रक की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। पांचों मृतक मोटरसाइकिल पर सवार थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। इनमें पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल की ट्रक से हुई टक्कर काफी भीषण थी, जिससे वो दूर जाकर गिरी और पांचों को गहरी चोटें आई। इससे पहले उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
इस हादसे के बाद इनिटाओ शहर की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी टक्कर की वजह से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रोड एक्सीडेंट किस वजह से हुआ। फिलहाल हादसे के कारण का खुलासा नहीं किया गया है। इस हादसे में मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई।
रोड सेफ्टी बेहद ज़रूरी
दुनियाभर में रोड सेफ्टी बेहद ही ज़रूरी है। हर साल रोड एक्सीडेंट्स की वजह से दुनियाभर में कई लोग मारे जाते हैं और कई घायल हो जाते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन और रोड सेफ्टी का ध्यान रखते हुए व्हीकल चलाने से कई रोड एक्सीडेंट्स से बचा जा सकता है।