अमेरिका का रूस की ओर बढ़ रहा है झुकाव
रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में अमेरिका का यह रवैया पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन और उनके G7 सहयोगियों द्वारा पिछले तीन सालों में युद्ध के प्रति अपनाए गए रुख के बिल्कुल विपरीत है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ऐसा लग रहा है कि अमेरिका का अब रूस की ओर झुकाव बढ़ रहा है।
यूक्रेन के लिए अमेरिका का बदला मिज़ाज
ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अब अमेरिका का यूक्रेन के लिए मिज़ाज बदल गया है। ट्रंप तो यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव नहीं कराने की बाद पर वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को तानाशाह तक कह चुके हैं।
अभी चुनाव हुए तो हार सकते हैं ज़ेलेन्स्की
एक सर्वे के अनुसार अगर यूक्रेन में आज चुनाव हुए तो ज़ेलेन्स्की अपने पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज्नी (Valerii Zaluzhnyi) से बड़े अंतर (30% के मुकाबले 65% वोट) से हार सकते हैं। गौरतलब है कि ज़ेलेन्स्की का 5 साल का राष्ट्रपति कार्यकाल मई 2024 में समाप्त हो गया और उन्होंने मार्शल लॉ का हवाला देते हुए चुनाव कराने से इनकार कर दिया था।