क्या मदद चाहते हैं इमरान?
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने दुनियाभर के देशों से एक मदद की इच्छा जताई है। इमरान ने पकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति सभी देशों से यह ज़िम्मेदारी निभाने की गुहार लगाई कि पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों का उल्लंघन न होने दें।
डोनाल्ड ट्रंप से भी की अपील
इमरान ने अमेरिका (United States Of America) के नए और एक बार फिर बने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी और खास तौर पर अमेरिका से मदद की गुहार लगाईं, जिससे पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा की जा सके। इमरान ने इस बात की भी उम्मीद जताई कि अमेरिका आने वाले समय में पाकिस्तान के साथ आर्थिक पार्टनरशिप को बढ़ावा देगा और देश में चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले लोगों और समूहों को रोकेगा।
चुनौतियों का सामना करना
इमरान ने सभी देशों से मदद की मांग करते हुए कहा कि उनका देश इस समय चुनौतियों का सामना कर रहा है। इमरान ने बताया कि पाकिस्तान में अदालतों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है जो बिल्कुल सही नहीं है।