6 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात शहर के मियाना चक डिंगा कस्बे में रविवार को हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर तुरंत ही मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि यह हमला आतंकी नहीं है, बल्कि आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है। जिन लोगों को मौत के घाट उतारा गया, उनसे किसी की आपसी रंजिश का बदला निकालने के लिए ही किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस के ऐसा मानना है। ऐसे में पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतकों की किससे आपसी रंजिश थी, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके, कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है और किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पिछले महीने 7 पंजाबियों को उतारा मौत के घाट
पाकिस्तान में 18 फरवरी को बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के क्वेटा (Quetta) से पंजाब (Punjab) के लाहौर (Lahore) जा रही बस को देर रात बरखान (Barkhan) जिले के पास क्वेटा-डेरा इस्माइल खान हाइवे पर रोक लिया गया। इसके बाद उग्रवादियों ने बस में सवार यात्रियों के पहचान पत्र देखना शुरू कर दिया। पहचान पत्र देखने पर उन्हें बस में 7 पंजाबी मिले, जिन्हें उन्होंने बस से उतारा और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।