पाकिस्तान का लाहौर और भारत की नई दिल्ली भी शामिल
डेली AQI सूचकांक के मुताबिक पाकिस्तान का लाहौर सबसे खराब गुणवत्ता में दूसरे नंबर पर रहा। वहीं भारत की राजधानी नई दिल्ली तीसरे नंबर पर और नेपाल की राजधानी काठमांडू चौथे नंबर पर रहा। सुबह 9 बजे तक लाहौर का AQI 211, नई दिल्ली का 190 और काठमांडू का 181 AQI स्कोर रहा।
बेहद खराब स्थिति में इन देशों की वायु गुणवत्ता
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में AQI पांच प्रदूषकों पर बेस्ड है। कणिका तत्व (PM10 और PM2.5), NO2, CO, SO2 और ओजोन। कण प्रदूषण के लिए AQI 50 और 100 के बीच होता है, तो वायु गुणवत्ता को मध्यम माना जाता है। वहीं 101 और 150 के बीच, वायु गुणवत्ता को सेहत के लिए खराब माना जाता है। 150 और 200 के बीच बेहद खतरनाक और 201 और 300 के बीच बहुत ज्यादा अस्वास्थ्यकर और इससे ज्यादा तो बहुत ही ज्यादा खराब माना जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को घरों से बाहर तक निकलने की मनाही कर दी जाती है।
पाकिस्तान के मुल्तान का 2000 पार हुआ था AQI
3 महीने पहले पाकिस्तान का लाहौर और मुल्तान दुनिया के सबसे ज्यादा खराब वायु गुणवत्ता वाले शहर बन गए थे। लाहौर का एक वक्त पर AQI 1300 से ऊपर चला गया था तो मुल्तान का AQI 2000 से भी ऊपर चला गया था। तब पाकिस्तान की पूू दुनिया में किरकिरी हुई थी। तब पाकिस्तान की तरफ से भारत पर आरोप लगाए गए थे कि भारत की वजह पाकिस्तान की हवा प्रदूषित हो रही है।