राफेल के बाद भारत को मिल रही है हंटर किलर सबमरीन
पीएम मोदी (PM Modi France Visit) और फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों की द्विपक्षीय वार्ता के बुधवार को जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में बताया गया है कि मुम्बई में तीन और फ्रांसीसी डिजाइन वाली स्कॉर्पीन श्रेणी की ‘हंटर-किलर’ पनडुब्बियों के निर्माण की दिशा में प्रगति हुई है। अब भारतीय नौसेना को जल्द ही ये पनडुब्बियां मिल जाएंगी जिससे भारत की समंदर में और ज्यादा ताकत बढ़ जाएगी। बता दें कि भारत पहले से ही इसी तरह की 6 और पनडुब्बियों का संचालन कर रहा है। फ्रांस से मिलने वाली इन पनडुब्बियों को हंटर किलर सबमरीन कहा गया है। ये डीजल-इलेक्ट्रिक संचालित पनडुब्बियां है, जो स्कॉर्पीन श्रेणी के जहाज हैं। ये लंबे समय तक पानी के नीचे रह सकते हैं।
पिनाका के लिए पीएम मोदी ने फ्रांस को किया आमंत्रित
इसके अलावा भारत और फ्रांस ने दोनों देशों के बीच मिसाइलों, हेलीकॉप्टर और जेट इंजन्स की चर्चाओं का भी स्वागत किया है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फ्रांस को भारत की पिनाका (Pinaka multi barrel rocket launcher) मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर का परीक्षण करने के लिए भी आमंत्रित किया है। अगर फ्रांस इसे खरीदता है तो ये भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों में एक और मील का पत्थर साबित हो सकती है।
भारत के 10 स्टार्टअप्स को होस्ट करेगा फ्रांस
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने फ्रांस और भारत के बीच फ्रेंच स्टार्टअप इनक्यूबेटर स्टेशन एफ के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें 10 भारतीय स्टार्टअप को शामिल करने का फैसला किया गया है।
परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता
भारत और फ्रांस ने लघु मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) और उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टर (AMR) पर आशय पत्र पर साइन किए और परमाणु पेशेवरों के प्रशिक्षण और शिक्षा में सहयोग के लिए भारत के GCNP, DAE और फ्रांस के INSTN, CEA के बीच कार्यान्वयन समझौते का भी स्वागत किया। इसके मुताबिक फ्रांस और भारत शोधकर्ताओं और पेशेवरों की क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे। AI में आने वाली क्रांति और ऊर्जा वेक्टर पर इसकी मांगों को देखते हुए, SMR और AMR के सहयोग और विकास का ये खासतौर पर भविष्य में भारत-फ्रांस सहयोग के लिए जरूरी है।