scriptमार्सिले में PM Modi ने भारतीय दूतावास का किया उद्घाटन, युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि | PM Modi inaugurates Indian consulate in Marseille pays tribute to Indian soldiers | Patrika News
विदेश

मार्सिले में PM Modi ने भारतीय दूतावास का किया उद्घाटन, युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

PM Modi in France: भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भारतीय अंदाज में दूतावास के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया। मैक्रों और मोदी ने मिलकर इस दूतावास का उद्घाटन किया।

भारतFeb 12, 2025 / 05:14 pm

Jyoti Sharma

PM Modi inaugurates Indian consulate in Marseille pays tribute to Indian soldiers

PM Modi and France President Macron inaugurates Indian consulate in Marseille

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के मार्सिले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और यहां पर शहीद हुए भारतीय जवानों की श्रद्धांजलि दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास का उद्घाटन किया। यहां पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद भारतीय समुदाय ने उनका आभार जताया। ये वाणिज्यिक दूतावास अब कांसुलर सेवाओं तक उनकी पहुंच को आसान बनाएगा।

ढोल-नगाड़े बजाकर भारतीयों ने किया स्वागत

भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी (PM Modi in France) का भारतीय अंदाज में दूतावास के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी उनके साथ मौजूद रहे। मैक्रों और मोदी ने मिलकर इस दूतावास का उद्घाटन किया। 
बता दें कि भूमध्यसागर के किनारे अपनी रणनीतिक स्थिति के चलते मार्सिले भारत और फ्रांस के बीच व्यापार के लिए एक प्रमुख एंट्री प्वाइंट है। ये यह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) के लिए प्रवेश बिंदुओं में से एक है।

पेरिस के बाद दक्षिणी फ्रांस के लिए पहला दूतावास

मार्सिले का ये भारतीय दूतावास पेरिस के बाद ये पहला वाणिज्यिक दूतावास है। इससे भारतीय समुदाय को बढ़ने में मदद मिलेगी। क्योंकि पहले फ्रांस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को पासपोर्ट, वीज़ा समेत वाणिज्य दूतावास सेवाओं और दूसरे कामों के लिए पेरिस जाना पड़ता था। ऐसे में मार्सिले में दूतावास खुलना फ्रांस के दक्षिण में रह रहे भारतीय समुदाय को बहुत सहूलियत देगा। 

फ्रांस और भारत के बीच मजबूत हुए रिश्ते

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे और फ्रांस भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा का द्विपक्षीय घटक दोनों नेताओं के संयुक्त रूप से भारत-फ्रांस CEO फोरम को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ, जिसमें कई क्षेत्रों में दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायों की भागीदारी देखी गई। इसमें एयरोस्पेस, रक्षा, नवाचार, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, कृषि-प्रसंस्करण और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्रों के व्यवसायों का प्रतिनिधित्व किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे दोनों देशों को करीब लाने और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। 
मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में किए जा रहे अगली पीढ़ी के आर्थिक सुधारों का नई दिशा दी है इसका पूर्वावलोकन हाल ही में घोषित बजट में भी किया गया था और फ्रांसीसी कंपनियों को भारत की विकास गाथा में नए अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया गया था, विशेष रूप से रक्षा, नागरिक परमाणु संभावनाओं, बीमा और उन्नत विनिर्माण के क्षेत्रों में।

फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे PM Modi

गौरतलब है कि पीएम मोदी फिलहाल 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर हैं। उन्होंने बीते मंगलवार 11 फरवरी को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI Action Summit की सह-अध्यक्षता की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। 12 और 13 फरवरी को वे अमेरिका में रहेंगे और ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के अलावा भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे। 

Hindi News / World / मार्सिले में PM Modi ने भारतीय दूतावास का किया उद्घाटन, युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो