मार्सिले का वीर सावरकर से क्या है कनेक्शन?
बता दें कि फ्रांस (France) का मार्सिले शहर का भारत की आजादी की लड़ाई में एक खास जगह रखता है। मार्शिले ही वो जगह है जहां पर भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर यानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) ने ब्रिटिश हिरासत से भागने की कोशिश की थी। दरअसल वीर सावरकर को 1910 में नासिक षडयंत्र केस में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। जब उन्हें इस मामले के लिए जहाज से भारत ले जाया जा रहा था, तब मार्सिले (Veer Savarkar connection to Marseille) के पास ही सावरकर समंदर में कूद गए और जहाज से ही पानी में गोलीबारी करते रहे। इस भीषण गोलीबारी से बचते हुए वीर सावरकर समंदर में तैरते हुए फ्रांस के तट पर पहुंचे थे। लेकिन ब्रिटेन की पुलिस ने उन्हें मार्सिले में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस गिरफ्तारी का फ्रांस की सरकार ने विरोध जताया है। तत्कालीन फ्रांसीसी सरकार ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ हेग अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में शिकायत दर्ज की थी। इस तरह वीर सावरकर के जीवन से मार्सिले का नाम हमेशा-हमेशा के लिए जुड़ गया।
मार्सिले में PM Modi का कार्यक्रम
बता दें कि मार्सिले में पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना का भी दौरा करेंगे, जो परमाणु संलयन अनुसंधान में एक अहम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है। इससे पहले मार्सिले में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। मार्सिले के एक होटल में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।