‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
पोर्ट लुईस पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन (Hambyrajen Narsinghen) ने बताया था कि पीएम मोदी का यह दौरा बेहद ही खास अवसर है। ऐसे में देश के सभी 34 मंत्री पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। साथ ही कई अन्य अधिकारी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
अहम है पीएम मोदी का यह दौरा
पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा काफी अहम है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मॉरीशस की यह यात्रा एक खास मित्र के साथ जुड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति धरम गोखूल (Dharam Gokhool) और पीएम रामगुलाम के साथ मीटिंग करेंगे और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर रहेगा जोर
पीएम मोदी के मॉरीशस दौरे का मुख्य लक्ष्य दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाना है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 से ज़्यादा भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं, पीएम मोदी सिविल सर्विसेज़ कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी, मॉरीशस के पीएम के साथ कई अहम व्यापारिक और रणनीतिक समझौतों पर ही हस्ताक्षर करेंगे। बुधवार को पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भी शामिल होंगे।