4 लोगों ने गंवाई जान
फिलीपींस के साउथ कोटाबाटो प्रांत के जनरल सैंटोस शहर में पिकअप ट्रक और वैन की टक्कर में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक 85 साल की महिला भी थी। वैन के 56 वर्षीय ड्राइवर की भी इस सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मरने वाले चारों लोग वैन में ही सवार थे।
13 लोग घायल
इस सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, पर कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जब पिकअप ट्रक एक अन्य व्हीकल से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, तब वो दूसरी लेन में चला गया और उसकी सामने से आ रही वैन से टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप ट्रक और वैन, दोनों को ही काफी नुकसान पहुंचा है।