6 लोगों ने तोड़ा दम
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों ने दम तोड दिया। मौके पर पहुंचे बचाव अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे हैं।
3 लोग घायल
इस सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और ऐसे में तीनों को आईसीयू में रखा गया है।
किस वजह से हुआ सड़क हादसा?
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय काफी घना कोहरा था। इस वजह से विज़िबिलिटी काफी कम थी जिससे रात को व्हीकल चलाते समय काफी दिक्कत होती है। ऐसे में कार चलाते समय कम विज़िबिलिटी के चलते कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोर की टक्कर हो गई।