scriptX प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दाम हुए कम, इंडिया यूजर्स के लिए 47% की कटौती | Social media platform X reduced prices up to 47% for indian user of premium subscription | Patrika News
विदेश

X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दाम हुए कम, इंडिया यूजर्स के लिए 47% की कटौती

X Premium Subscription: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47% तक की भारी कटौती की है। यह बदलाव बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ तीनों सब्सक्रिप्शन टियर पर लागू है।

भारतJul 12, 2025 / 03:48 pm

Devika Chatraj

X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दाम में कटौती (X)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47% तक की भारी कटौती की है। यह बदलाव बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ तीनों सब्सक्रिप्शन टियर पर लागू है। कंपनी का यह कदम भारत जैसे विशाल इंटरनेट बाजार में यूजरबेस बढ़ाने और सब्सक्रिप्शन से आय को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

नई कीमतें

  • बेसिक प्लान: अब ₹170/माह या ₹1,700/वर्ष (पहले ₹244/माह या ₹2,591/वर्ष, 30% की कटौती)
  • प्रीमियम प्लान: अब ₹427/माह या ₹4,272/वर्ष (पहले ₹650/माह या ₹6,800/वर्ष, 34% की कटौती)
  • प्रीमियम+ प्लान: अब ₹2,570/माह या ₹26,400/वर्ष (पहले ₹3,470/माह या ₹34,340/वर्ष, 26% की कटौती)

मोबाइल ऐप्स के लिए अलग कीमत

मोबाइल ऐप्स पर कीमतें थोड़ी अधिक हैं, क्योंकि Google और Apple के इन-ऐप कमीशन का बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ता है। मोबाइल पर प्रीमियम प्लान अब ₹470/माह (पहले ₹900, 47% की कटौती) और प्रीमियम+ ₹3,000/माह (पहले ₹5,130, 42% की कटौती) है। हालांकि, iOS पर प्रीमियम+ की कीमत ₹5,000/माह बनी हुई है। बेसिक प्लान की कीमत वेब और मोबाइल दोनों पर ₹170/माह है।

प्लान्स के फायदे

  • बेसिक: पोस्ट एडिटिंग, लंबी पोस्ट, वीडियो अपलोड, रिप्लाई प्राथमिकता और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग।
  • प्रीमियम: X प्रो क्रिएटर टूल्स, एनालिटिक्स, कम विज्ञापन, ब्लू चेकमार्क और Grok AI की बढ़ी हुई लिमिट।
  • प्रीमियम+: विज्ञापन-मुक्त अनुभव, अधिकतम रिप्लाई बूस्ट, लंबे लेख लिखने की सुविधा और रियल-टाइम ट्रेंड्स के लिए रडार टूल।

क्यों उठाया गया यह कदम?

एलन मस्क की अगुवाई वाली X ने यह कटौती xAI द्वारा अपने नए AI मॉडल Grok 4 के लॉन्च के एक दिन बाद की है। मार्च 2025 में xAI ने X को $33 बिलियन की स्टॉक डील में अधिग्रहित किया था। मस्क का लक्ष्य विज्ञापन पर निर्भरता कम करके सब्सक्रिप्शन से राजस्व बढ़ाना है। हालांकि, Appfigures के अनुसार, दिसंबर 2024 तक मोबाइल ऐप्स से X की इन-ऐप कमाई केवल $16.5 मिलियन रही।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

यह कटौती फरवरी 2023 में ट्विटर ब्लू लॉन्च होने के बाद पहला बड़ा बदलाव है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत में X की पहुंच बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूती प्रदान करने में मदद करेगा। हाल ही में X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने दो साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद कंपनी ने सब्सक्रिप्शन मॉडल पर और जोर देना शुरू किया है।

Hindi News / World / X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दाम हुए कम, इंडिया यूजर्स के लिए 47% की कटौती

ट्रेंडिंग वीडियो