scriptबैंक के बाहर आत्मघाती धमाका, अफगानिस्तान में 5 लोगों की मौत | Suicide bomber kills 5 people outside bank in Afghanistan | Patrika News
विदेश

बैंक के बाहर आत्मघाती धमाका, अफगानिस्तान में 5 लोगों की मौत

Afghanistan Suicide Blast: अफगानिस्तान में आज एक आत्मघाती धमाके का मामला सामने आया है, जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतFeb 11, 2025 / 02:09 pm

Tanay Mishra

Blast

Suicide Blast in Afghanistan

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता में लौटने के बाद भी आतंकी हमले बंद नहीं हुए हैं। अक्सर ही दूसरे आतंकी संगठन देश में धमाकों और अन्य हमलों को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है। अफगानिस्तान के कुंदुज़ (Kunduz) प्रांत की राजधानी कुंदुज़ शहर में आज, मंगलवार, 11 फरवरी को बम धमाके का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने एक बैंक के बहार आत्मघाती धमाके को अंजाम दिया, जिससे हड़कंप मच गया।

5 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के कुंदुज़ प्रांत में कुंदुज़ शहर में आज बैंक के बाहर हुए आत्मघाती धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सामान्य नागरिकों के साथ ही तालिबानी सुरक्षाबल के सदस्य भी शामिल हैं। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

7 लोग घायल

इस आत्मघाती बम धमाके में 7 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने की जांच शुरू

कुंदुज़ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस धमाके के पीछे किसका हाथ है, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें

धरती के करीब पहुंचा खतरनाक एस्टेरॉयड! अगर धरती से टकराया तो पूरा शहर हो सकता है तबाह

Hindi News / World / बैंक के बाहर आत्मघाती धमाका, अफगानिस्तान में 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो