scriptक्या होती है स्पेसवॉक? 12 साल बाद सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में की चहलकदमी, मंत्रमुग्ध कर देगा ये वीडियो | Sunita Williams Spacewalk after 12 years NASA Shared Video | Patrika News
विदेश

क्या होती है स्पेसवॉक? 12 साल बाद सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में की चहलकदमी, मंत्रमुग्ध कर देगा ये वीडियो

Sunita Williams: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के स्पेसवॉक (Spacewalk) का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्पेस स्टेशन से बाहर निकली हैं।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 03:23 pm

Jyoti Sharma

Sunita Williams Spacewalk after 12 years NASA Shared Video

Sunita Williams Spacewalk after 12 years

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स एक और एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ 10 महीने से अंतरिक्ष में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई हैं। दो दिन पहले सुनीता विलियम्स ने 7 महीने बाद इस स्पेस स्टेशन से निकल कर स्पेसवॉक (Spacewalk) की और साथ ही स्पेस स्टेशन की मरम्मत की। इस तरह सुनीता ने करीब 12 साल बाद अंतरिक्ष (Space) में चहलकदमी की। इसका वीडियो अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने भी शेयर किया है। जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। 
सुनीता विलियम्स ने NASA के एक और अंतरिक्ष यात्री निक हेग (Nick Hague) के साथ मिलकर स्पेस स्टेशन की बाहरी मरम्मत की। जब सुनीता स्पेस स्टेशन के बाहर निकलीं तब ये स्पेस स्टेशन दक्षिण प्रशांत महासागर से 260 मील ऊपर उड़ रहा था। 
नासा के शेयर किए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विलियम्स (Sunita Williams) और हेग दोनों स्पेस स्टेशन से बाहर निकलने को तैयार हैं, सुनीता रेडियो पर कहती सुनाई दे रही हैं कि “मैं बाहर आ रही हूं।” बता दें कि सुनीता विलियम्स की ये स्पेसवॉक NASA के स्पेस स्टेशन (International Space Station) में आई खराबी को ठीक करने के लिए था, अंतरिक्ष यात्रियों ने मरम्मत को पूरा करने के लिए एक साथ काम किया। 

क्या होती है स्पेसवॉक 

दरअसल जब कोई अंतरिक्ष यात्री स्पेसक्राफ्ट यानी अंतरिक्ष यान से बाहर निकलता है, तो उसे स्पेसवॉक कहते हैं। इसे तकनीकी तौर पर एक्स्ट्रा व्हीकुलर एक्टिविटी (EVA) कहते हैं। स्पेसवॉक के ज़रिए एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में रहते हुए अपने यान के बाहर काम करते हैं। 

स्पेसवॉक लिए क्या है जरूरी

1- स्पेसवॉक के लिए अंतरिक्ष यात्री को स्पेस सूट पहनना अनिवार्य होता है। 

2- इस दौरान अंतरिक्ष यात्री सेफ्टी टेदर से अंतरिक्ष यान से जुड़े रहते हैं।  

3- स्पेसवॉक के लिए एस्ट्रोनॉट को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। 
4- स्पेसवॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्री कई तरह के प्रयोग करते हैं। 

बता दें कि रूस के एलेक्सी लियोनोव 18 मार्च, 1965 को स्पेसवॉक करने वाले दुनि.या के पहले इंसान बने थे। उन्होंने करीब 10 मिनट तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी। वहीं सुनीता ने अपने करियर की ये आठवीं स्पेसवॉक की थी, वहीं हेग ने चौथी बार स्पेसवॉक की थी। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन के बाहर लगभग साढ़े 6 घंटे काम किया।

एक और होगी स्पेसवॉक

बता दें कि इसके बाद एक और स्पेसवॉक सुनीता विलियम्स अपने साथी यात्री बुच विल्मोर के साथ करेंगी, जिसमें स्पेस स्टेशन के एंटीना असेंबली को हटाना, ISS के बाहरी हिस्से पर सूक्ष्मजीवों का अध्ययन करने के लिए सतह के नमूने एकत्र करना होगा। वे स्टेशन के रखरखाव के लिए एक रोबोटिक आर्म भी तैयार करेंगे। 
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, 10 महीने पहले बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर उड़ान भर कर अंतरिक्ष में आए थे और ऐसा करने वाले वे पहले अंतरिक्ष यात्री थे। उनका ये मिशन 8 दिनों का था लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी आने के चलते वे 10 महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन में ही फंसे हैं। अब अगले महीने फरवरी में उनकी धरती पर वापसी NASA ने घोषित की है। 

Hindi News / World / क्या होती है स्पेसवॉक? 12 साल बाद सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में की चहलकदमी, मंत्रमुग्ध कर देगा ये वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो