वापस आ जाएं सभी लोग
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बशीर ने इतालवी कोरिएरे डेला सेरा दैनिक को दिए एक बयान में कहा कि “सीरिया में सभी लोगों और सभी संप्रदायों के अधिकारों” की गारंटी दी जाएगी। मेरी विदेश में रहने वाले सभी सीरियाई लोगों से अपील है कि सीरिया अब एक आजाद देश है जिसने अपना गौरव और सम्मान वापस पा लिया है, अब आप सभी लोग वापस आ जाइए।
ईरान ने अमेरिका को बाहर निकाल फेंकने को कहा
इधर रूस की तरफ से कहा गया है कि रूस सीरिया को जल्द स्थिर देखना चाहता है। रूस सीरिया के सैन्य ठिकानों को लेकर इस पर विचार-विमर्श कर रहा है। वो लगातार सीरियाई नेतृत्व के संपर्क में है। तो उधर ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने आश्वासन दिया कि कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र को मुक्त कर दिया जाएगा। सिर्फ इता ही नहीं ईरान ने कहा कि अमेरिका को ‘प्रतिरोध की धुरी’ के इस इलाके बाहर निकाल दिया जाएगा।