scriptतालिबानियों ने काटा गदर, देखता रह गया पाकिस्तान | Taliban fighters wreck havoc in Pakistan | Patrika News
विदेश

तालिबानियों ने काटा गदर, देखता रह गया पाकिस्तान

Pakistan-Afghanistan Conflict: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है है। पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक के जवाब में अब तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान में घुसकर ग़दर काट रहे हैं।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 05:42 pm

Tanay Mishra

Taliban fighters wreck havoc in Pakistan

Taliban fighters wreck havoc in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर दी थी, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के शिन स्टार्गी अड्डा, सोरज़ाघमी, अलमस्ती और मार्घई इलाकों में टीटीपी (तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान) के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के साथ ही निर्दोष लोग भी मारे गए थे। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद अफगानिस्तान की तालिबान (Taliban) सरकार ने पाकिस्तान से बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी और अब तालिबानी लड़ाके बड़ी संख्या में पाकिस्तान में घुस गए हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में एक्टिव टीटीपी भी अब पाकिस्तान को जख्म दे रहा है।

तालिबानी लड़ाके काट रहे हैं गदर

पाकिस्तान को गहरा घाव देते हुए तालिबानी लड़ाके उनके ही देश में गदर काट रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर कब्ज़ा करते हुए पाकिस्तानी सेना को गहरा घाव दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में पाकिस्तानी सेना की एक सैन्य चौकी को अपने कब्ज़े में कर लिया।

पाकिस्तानी सेना की चौकी पर फहराया टीटीपी का झंडा

टीटीपी की गोलीबारी में 15 से ज़्यादालोग भी मारे गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सैनिक भी हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी सेना की चौकी पर तालिबानी लड़ाकों को हथियारों के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है। उन्होंने आर्मी पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा उखाड़कर टीटीपी का झंडा भी फहराया।

यह भी पढ़ें

नए साल की शुरुआत भूकंप के साथ, वानूआतू में बैक-टू-बैक दो भूकंपों से लोगों में मचा हड़कंप



पाकिस्तान के अंदर हमले कर रहा है तालिबान

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने 28 दिसंबर को कहा था कि तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किए। तालिबानी रक्षा मंत्रालय की ओर से 28 दिसंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया गया था कि तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों और उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार इन हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन अफगान नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी।

Hindi News / world / तालिबानियों ने काटा गदर, देखता रह गया पाकिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो