75 से ज़्यादा देशों को 90 दिन की राहत, चीन को बड़ा झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह 75 से ज़्यादा ऐसे देश, जिन्होंने ट्रंप के लगाए टैरिफ का विरोध नहीं किया और न ही कोई पलटवार किया, को 90 दिन के लिए टैरिफ से राहत देंगे। ट्रंप ने इस पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है और साथ ही इन देशों पर सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ ही लागू होगा। ट्रंप का यह फैसला तत्काल रूप से प्रभाव में आ गया है। हालांकि ट्रंप ने चीन (China) को कोई राहत नहीं दी है और उस पर टैरिफ को बढाकर 125% कर दिया है।
मस्क-ज़ुकरबर्ग को हुआ ज़बरदस्त फायदा
ट्रंप के इस फैसले से एलन मस्क (Elon Musk) और मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को ज़बरदस्त फायदा हुआ है। जिस दिन ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया था, तभी से अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों के शेयर मार्केट में अफरातफरी मच गई थी। निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। लेकिन अब ट्रंप के टैरिफ से राहत देने के फैसले से अमेरिकी शेयर मार्केट समेत कई देशों के शेयर मार्केट में भी उछाल देखने को मिली। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और ज़ुकरबर्ग की कंपनी मेटा (Meta), जो फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) की पेरेंट कंपनी है, के शेयरों में भी उछाल आई। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के अनुसार मस्क को करीब 36 बिलियन डॉलर्स (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) और ज़ुकरबर्ग को करीब 26 बिलियन डॉलर्स (करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये) का फायदा हुआ।