scriptहवा में ही टकराए दो प्लेन और अमेरिका में 2 लोगों की मौत, इस साल कई विमान हादसों ने ली है लोगों की जान | Two planes collide midair at Arizona airport in USA, 2 people dead | Patrika News
विदेश

हवा में ही टकराए दो प्लेन और अमेरिका में 2 लोगों की मौत, इस साल कई विमान हादसों ने ली है लोगों की जान

Another Plane Accident In USA: अमेरिका में एक और विमान हादसे का मामला सामने आया है। दो विमानों के हवा में टकराने से 2 लोगों की मौत हो गई।

भारतFeb 20, 2025 / 12:53 pm

Tanay Mishra

Plane accident in Arizona, USA

Plane accident in Arizona, USA

विमान हादसों (Plane Accidents) के मामलों में पिछले कुछ महीनों में काफी इजाफा हुआ है। अक्सर ही प्लेन क्रैश और विमानों की टक्कर के मामले देखने को मिलते हैं। बुधवार को अमेरिका (United States Of America) में ऐसा ही एक और विमान हादसा हुआ। अमेरिकी राज्य एरिज़ोना (Arizona) के माराना (Marana) शहर के एयरपोर्ट पर बुधवार को दो विमान आपस में टकरा गए। दोनों विमानों के बीच यह टक्कर हवा में हुई। जानकारी के अनुसार टक्कर में Lancair 360 MK II और Cessna 172S विमान शामिल थे, जो दोनों ही छोटी साइज़ के होते हैं। टक्कर के बाद एक विमान जहाँ सही से एयरपोर्ट पर लैंड कर गया, तो दूसरे विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे से टक्कर होने से उसमें आग लग गई।

2 लोगों की हुई मौत

अमेरिकी राज्य एरिज़ोना के माराना शहर में एयरपोर्ट पर हुए इस विमान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय दोनों विमानों में दो-दो लोग मौजूद थे। सुरक्षित लैंड करने वाले विमान के दोनों लोग भी बच गए, लेकिन दूसरे विमान के दोनों लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी। दूसरे विमान में लगी आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में 7 पंजाबियों की हत्या, बस से उतारकर मारी गोली



इस साल कई विमान हादसों ने ली है लोगों की जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2025 में इस साल अब तक 94 विमान हादसे हुए हैं। इनमें से 63 हादसे जनवरी में हुए हैं और फरवरी में अब तक 31 हादसे हुए हैं। वहीं बात अगर जानलेवा विमान हादसों की करें, तो इस साल अब तक 14 जानलेवा विमान हादसे हुए हैं। इनमें से 10 जनवरी में हुए हैं और फरवरी में अब तक 4 विमान हादसे हुए हैं। अमेरिका में इस साल अब तक 5 जानलेवा विमान हादसों में 87 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात



Hindi News / World / हवा में ही टकराए दो प्लेन और अमेरिका में 2 लोगों की मौत, इस साल कई विमान हादसों ने ली है लोगों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो