2 लोगों की हुई मौत
अमेरिकी राज्य एरिज़ोना के माराना शहर में एयरपोर्ट पर हुए इस विमान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय दोनों विमानों में दो-दो लोग मौजूद थे। सुरक्षित लैंड करने वाले विमान के दोनों लोग भी बच गए, लेकिन दूसरे विमान के दोनों लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी। दूसरे विमान में लगी आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया। इस साल कई विमान हादसों ने ली है लोगों की जान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2025 में इस साल अब तक 94 विमान हादसे हुए हैं। इनमें से 63 हादसे जनवरी में हुए हैं और फरवरी में अब तक 31 हादसे हुए हैं। वहीं बात अगर जानलेवा विमान हादसों की करें, तो इस साल अब तक 14 जानलेवा विमान हादसे हुए हैं। इनमें से 10 जनवरी में हुए हैं और फरवरी में अब तक 4 विमान हादसे हुए हैं। अमेरिका में इस साल अब तक 5 जानलेवा विमान हादसों में 87 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।