scriptपुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों का आरोप- अमानवीयता से हुई हत्या | There was a huge uproar over the death of a businessman in police custody, family members alleged that the murder was inhuman | Patrika News
आगरा

पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों का आरोप- अमानवीयता से हुई हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाह केदार सिंह को गुरुवार दोपहर को पुलिसकर्मी गढ़ी हीसिया स्थित घर से ले गए। परिजनों का आरोप है कि चौकी में पुलिस की अमानवीयता से केदार की जान चली गई।

आगराFeb 07, 2025 / 08:29 am

Aman Pandey

Agra News, Agra crime, agra police, up police
Agra News: आगरा मुख्यालय से 22 किमी दूर कबीस पुलिस चौकी में आटा चक्की मालिक की मौत पर बवाल हो गया। भीड़ ने चौकी घेरी तो पुलिसकर्मी भाग गए। यहां घंटों हंगामे के बाद भीड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंच गई और पत्थर रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे जाम के दौरान नारेबाजी करते पुलिस पर पीटकर हत्या का आरोप लगाया। बाद में शाम 7.45 बजे पुलिस ने बलपूर्वक जाम को खुलवा दिया।

संबंधित खबरें

बाइक से अपने साथ ले गए पुलिसकर्मी

डौकी के गांव गढ़ी हीसिया निवासी 52 वर्षीय केदार सिंह वर्ष 2023 में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाह थे। पत्नी चंद्रकांता के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे कबीस पुलिस चौकी से चार पुलिसकर्मी गांव आए। पति से साथ चलने को कहा। केदार अपनी बाइक से चलने लगे तो एक सिपाही साथ बैठ गया।
Agra News, Agra crime, agra police, up police
आरोप है कि गांव से बाहर आते ही पुलिसकर्मियों ने केदार से मारपीट की। चौकी पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने केदार को फिर पीटा। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। केदार को ऑटो में डालकर अस्पताल लेकर दौड़े। बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बवाल बढ़ता देख पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भागे

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, केदार की मौत की खबर पर गांव में आक्रोश फैल गया। भीड़ चौकी पर पहुंच गई। केदार को सौंपने की मांग को लेकर हंगामा होने लगा। बवाल बढ़ता देख पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग गए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगाया जाम

आक्रोशित भीड़ इसके बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की नदौता पुलिया पर पहुंच गई। ईंट-पत्थर रखकर दोनों ओर का मार्ग जाम कर दिया। दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। करीब पौने दो घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम और ग्रामीणों का हंगामा होता रहा। बाद में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। समझाने पर भी भीड़ न मानी तो पुलिस ने बलपूर्वक जाम खुलवा दिया।
यह भी पढ़ें

शराब दुकान का सेल्समेन 5.50 लाख का कैश लेकर निकला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

धोखाधड़ी के केस में गवाह था, चार सिपाही घर से उठा ले गए थे

पुलिस का कहना है कि केदार सिंह को कबीस चौकी पर पुलिस पूछताछ के लिए लायी थी। अचानक तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Hindi News / Agra / पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों का आरोप- अमानवीयता से हुई हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो