scriptदेहरादून से सप्लाई इटली मेड 1975 कारतूस यूपी एसटीएफ ने पकड़े, अपराधियों को होने थे डिलीवर | Italy made 1975 cartridges supplied from Dehradun caught by UP STF, were to be delivered to criminals | Patrika News
लखनऊ

देहरादून से सप्लाई इटली मेड 1975 कारतूस यूपी एसटीएफ ने पकड़े, अपराधियों को होने थे डिलीवर

Big action of STF:यूपी एसटीएफ ने मेरठ में देहरादून से सप्लाई की गई इटली मेड कारतूसों की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया है कि ये कारतूस कुख्यात अपराधियों और शिकारियों को सप्लाई होने थे। इन कारतूसों का देहरादून की एक शूटिंग एकेडमी से कनेक्शन सामने आया है।

लखनऊFeb 05, 2025 / 12:18 pm

Naveen Bhatt

UP STF has arrested a person with a cache of Italy made cartridges in Meerut

मेरठ में एसटीएफ ने इटली मेड कारतूसों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

Big action of STF:यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को मेरठ में 1975 कारतूसों के साथ मुजफ्फरनगर के युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कारतूस उत्तराखंड के देहरादून की एक शूटिंग एकेडमी से मेरठ भेजे गए थे। शूटिंग एकेडमी नेशनल शूटर जसपाल राणा के भाई की बताई जा रही है। एसटीएफ एसपी ब्रिजेश सिंह के मुताबिक मंगलवार को कारतूसों की खेप पहुंचने का इनपुट मिला था। इसके बाद पल्लवपुरम में घेराबंदी कर एक टैक्सी को पकड़ा गया। टैक्सी से 1975 कारतूस मिलने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान राशिद अली निवासी ग्राम जौला, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। एसटीएफ के मुताबिक, राशिद ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है और उसे यह कारतूस देहरादून के इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स से सुभाष राणा और सक्षम मलिक ने दिए थे। उन्होंने कहा था कि कारतूस लेकर मेरठ जाना है। तुम्हें एक फोन कॉल आएगा। कॉल करने वाला ही कारतूस की डिलीवरी लेगा। इधर, अंतरराष्ट्रीय शूटर जसपाल राणा के भाई शूटिंग कोच सुभाष राणा ने मामले से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि किसी एजेंसी ने उनसे इस बारे में संपर्क नहीं किया है। जो नाम बताया जा रहा है, उस नाम से उनका इंस्टीट्यूट नहीं है। कह कि वह गिरफ्तार हुए व्यक्ति को जानते ही नहीं हैं।

अभ्यास के नाम पर विदेश से मंगाए कारतूस

एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कारतूस मेड इन इटली हैं। शूटिंग खिलाड़ी अपने इंस्टीट्यूट से अनुमति पत्र बनवाते हैं और अपने शूटिंग लाइसेंस पर अभ्यास का हवाला देकर विदेश से कारतूस मंगवाते हैं। यह कारतूस एयरपोर्ट पर आने के बाद शूटिंग खिलाड़ी के दस्तावेज और आईकार्ड के सत्यापन के बाद हवाले किए जाते हैं। हालांकि अभ्यास के लिए आने वाले इन कारतूसों को कुछ लोग अपराधियों और शिकार करने वालों को बेच देते हैं।जो खेप यूपी एसटीएफ ने पकड़ी है, वह इसी तरह के कारतूस हैं। एसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कारतूस देहरादून की शूटिंग एकेडमी से सुभाष राणा और सक्षम मलिक ने दिए थे और मेरठ डिलीवरी करनी थी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें- अप्रैल में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, मार्च अंतिम सप्ताह से आचार संहिता!

उत्तराखंड पुलिस से हो रहा संपर्क

मेरठ में इटली मेड कारतूसों की बड़ी खेप बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है। ये कारतूस देहरादून से यूपी में अपराधियों और शिकारियों को सप्लाई होने थे। एसटीएफ एसपी के मुताबिक पल्लवपुरम थाने में राशिद अली, सुभाष राणा और सक्षम मलिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कराया है। मामले में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ से भी संपर्क किया गया है।

Hindi News / Lucknow / देहरादून से सप्लाई इटली मेड 1975 कारतूस यूपी एसटीएफ ने पकड़े, अपराधियों को होने थे डिलीवर

ट्रेंडिंग वीडियो