पकड़े गए आरोपी का नाम प्रकाश मीणा है। यह मूलरूप से राजस्थान के उदयपुर जिले के थापिया कला का रहने वाला है। फिलहाल अहमदाबाद केराला जीआईडीसी में बीआर स्टील कंपनी की कोलोनी में रहता है।पुलिस के अनुसार 14 मार्च की शाम को भगवानदयाल उर्फ मनीष गुप्ता (27) और आरोपी प्रकाश मीणा दोनों ही केराला जीआईडीसी की बीआर स्टील कंपनी की कोलोनी में इमारत की तीसरी मंजिल की छत पर थे। आरोपी ने भगवानदयाल से शराब पीने के लिए 20 रुपए मांगे थे। उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके चलते आरोपी ने उसे अपशब्द कहे और कोलोनी की तीसरी मंजिल की छत से नीचे धक्का दे दिया, जिससे नीचे गिरने पर भगवानदयाल की मौत हो गई। मृतक मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के बिशनपुरा बुजर्ग का रहने वाला था। यहां इस कोलोनी में रहता था।
घटनास्थल से मिले ब्लूटुथ, चप्पल से सुलझी गुुत्थी
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल यानि इमारत की तीसरी मंजिल की छत से एक काले रंग का केडीएम कंपनी का वायरलैस ब्लूटुथ और दूसरी मंजिल पर लोहे की सीढि़यों से चप्पल मिली थीं। ऐसे में भगवानदयाल की मौत पर शंका हुई। अन्य कर्मचारियों की पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रकाश और भगवानदयाल दोनों एक साथ ही रहते थे। घटनास्थल से मिला ब्लूटुथ और नीचे मिली चप्पल आरोपी प्रकाश की थीं। इस पर उसे हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का आरोप कबूल कर लिया।