scriptआणंद में मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन रेस्टोरेंट को किया सील | seal news | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद में मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन रेस्टोरेंट को किया सील

स्वच्छता के संबंध में आकस्मिक निरीक्षण आणंद. महानगरपालिका आयुक्त मिलिंद बापना के आदेशानुसार मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्वच्छता निरीक्षक ने विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट में सार्वजनिक स्वच्छता के संबंध में आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आणंद में विद्यानगर रोड स्थित राजस्थानी दालबाटी एवं ताजा पिज्जा तथा स्टेशन रोड स्थित नाज रेस्टोरेंट में […]

अहमदाबादMar 18, 2025 / 10:27 pm

Rajesh Bhatnagar

स्वच्छता के संबंध में आकस्मिक निरीक्षण

आणंद. महानगरपालिका आयुक्त मिलिंद बापना के आदेशानुसार मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्वच्छता निरीक्षक ने विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट में सार्वजनिक स्वच्छता के संबंध में आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आणंद में विद्यानगर रोड स्थित राजस्थानी दालबाटी एवं ताजा पिज्जा तथा स्टेशन रोड स्थित नाज रेस्टोरेंट में गंभीर खामियां पाई गईं, जो जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी गईं। नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक मानते हुए इन सभी होटलों एवं रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम में एक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक और कर्मचारी शामिल थे।
टीम ने इन होटलों और रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्वच्छता व सफाई की आवश्यक जांच की। इस निरीक्षण के दौरान होटलों और रेस्टोरंट में रसोई ठीक से साफ नहीं थी, भोजन ढका नहीं था और उस पर मक्खियां बैठी हुई थीं।
इसके अलावा, इन होटलों और रेस्टोरेंट की रसोई गंदी पाई गई और कर्मचारियों में साफ-सफाई की कमी पाई गई, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा थी। तत्काल प्रभाव से इन तीनों होटलों और रेस्टोरेंट को कानून के प्रावधानों के अधीन जीपीएमसी की धारा 376-ए के तहत सील कर दिया गया।
मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. सुधीर पंचाल के अनुसार आगामी दिनों में भी मनपा क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों की सघन जांच की जाएगी तथा यदि कोई खाद्य प्रतिष्ठान जनस्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न करता पाया गया तो ऐसे होटल, लॉरी व रेस्टोरेंट के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद में मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन रेस्टोरेंट को किया सील

ट्रेंडिंग वीडियो