वडताल स्वामीनारायण मंदिर बोर्ड के चुनाव में सभी सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
स्वामीनारायण संप्रदाय के सर्वोच्च तीर्थधाम में 50 साल के इतिहास में पहली बार पूरा बोर्ड निर्विरोध आणंद. खेड़ा जिले की नडियाद तहसील में वडताल स्वामीनारायण मंदिर बोर्ड के चुनाव में नया इतिहास रचा गया है।मंदिर बोर्ड के चुनाव में सभी सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। स्वामीनारायण संप्रदाय के सर्वोच्च तीर्थधाम में 50 साल के […]


स्वामीनारायण संप्रदाय के सर्वोच्च तीर्थधाम में 50 साल के इतिहास में पहली बार पूरा बोर्ड निर्विरोध
आणंद. खेड़ा जिले की नडियाद तहसील में वडताल स्वामीनारायण मंदिर बोर्ड के चुनाव में नया इतिहास रचा गया है।
मंदिर बोर्ड के चुनाव में सभी सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। स्वामीनारायण संप्रदाय के सर्वोच्च तीर्थधाम में 50 साल के इतिहास में पहली बार पूरा बोर्ड निर्विरोध निर्वाचित हुए।
मंदिर बोर्ड में बोर्ड में संत विभाग, ब्रह्मचारी विभाग, पार्षद विभाग और हरिभक्त विभाग सहित चार विभाग हैं। संत विभाग से डॉ. संतवल्लभदास स्वामी, ब्रह्मचारी विभाग से ब्रह्मचारी हरिकृष्णानंद (गुरु भक्तिप्रियानंद) चुने गए हैं। पार्षद विभाग से वल्लभभगत (गुरु नीलकंठचरण दास, सूरत) और हरिभक्त विभाग (गृहस्थ विभाग) से चार सदस्य संजय पटेल, तेजस पटेल (पीपलाव), अल्पित पटेल (वडोदरा) और संजय पटेल (पंचमहाल-गोधरा) निर्विरोध निर्वाचित हुए।
वडताल स्वामीनारायण मंदिर बोर्ड की योजना 1975 से लागू की गई थी। 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि पूरा बोर्ड निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इस चुनाव ने स्वामीनारायण संप्रदाय के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। सभी सात सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने से भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है।Hindi News / Ahmedabad / वडताल स्वामीनारायण मंदिर बोर्ड के चुनाव में सभी सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित