पीसीबी के तहत पकड़े गए आरोपियों में कार चालक अब्दुल वहीद उर्फ भूरू खान (36) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदका तहसील में गांधी चौक पीर साहेब की गली में रहता है। कार सवार भावेश सोनी (47) खेड़ा जिले की महेमदाबाद तहसील के होली चकला का रहने वाला है। इस चांदी के संबंध में जांच की जा रही है।
कार में ड्राइवर की सीट के नीचे खाना बनाकर छिपाया
पीसीबी सूत्रों के तहत इन लोगों ने कार में ड्राइवर की सीट के नीचे गुप्त खाना बनाकर उसमें छिपाया था। इसमें से 30 किलो चांदी जब्त की गई है। इस चांदी के संबंध में पुख्ता बिल और संतोषजनक जवाब नहीं दे सकने के चलते इसे जब्त कर लिया गया।
म.प्र.ले जा रहे थे चांदी, माणेकचौक के व्यापारी सेे ली
प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन दोनों लोगों ने इस चांदी को माणेकचौक में स्थित पाटीदार ज्वैलर्स के मालिक करण पटेल के पास से लिया था। इसे लेकर यह मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में राणापुर के आशीष सोनी के पास ले जा रहे थे।पीसीबी की टीम ने ओढव रिंग रोड पर व्यापारी महामंडल के पाास रोड पर जांच करते हुए कार से यह चांदी बरामद की।